Motihari: दूल्हे की गाड़ी नहर में पलटी, देवदूत बन ग्रामीणों ने दूल्हा सहित बाराती को निकाली बाहर

Digital media News
By -
3 minute read
0
Motihari: दूल्हे की गाड़ी नहर में पलटी, देवदूत बन ग्रामीणों ने दूल्हा सहित बाराती को निकाली बाहर

पूर्वी चंपारण में एक बड़ा हादसा हुआ है. जिले के केसरिया थाना क्षेत्र में बारात लेकर निकले दूल्हे की गाड़ी पानी भरे नहर में पलट गई. जिसमें दूल्हा समेत पांच लोग सवार थे. गनीमत रही कि स्थानीय लोगों की इसपर ननजर पड़ी. लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार का शीशा तोड़ा, फिर दूल्हा सहित सभी लोगों को बाहर निकाला.

*मोतिहारी में दूल्हे की कार नहर में पलटी :*

 घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई. घटना केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर-कोटवा रोड की है. नहर में गाड़ी पलटने के बाद पानी के तेज बहाव में कार बहने लगी. तभी कार में सवार लोग शोर मचाने लगे. तबतक पीछे से आ रही बारात की अन्य गाड़ियां भी पहुंच चुकी थी.

*शीशा तोड़कर किया गया रेस्क्यू* 
स्थानीय ग्रामीण भी दौड़कर आए और पहले पानी में बह रहे कार को काफी मशक्कत के बाद रस्सी बांधकर रोका. फिर कार का शीशा तोड़कर दूल्हा समेत गाड़ी में सवार पांचो लोगों को बाहर निकाला. सभी पानी से भींग चुके थे. सभी खतरे से बाहर है. दूल्हा समेत भींग चुके लोगों के लिए ग्रामीणों ने आग की व्यवस्था की, फिर दूल्हा को दूसरे गाड़ी से लड़की वालों के यहां भेजा गया.

*कैसे हुई दुर्घटना* दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी के ड्राईवर अनमोल कुमार ने बताया कि, ''मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज स्थित बालथी गांव से बारात की गाड़ी लेकर कोटवाथाना क्षेत्र के चितरीया जा रहा था. गाड़ी में दूल्हा समेत पांच लोग सवार थे. इसी दौरान केसरिया थाना क्षेत्र के राजपुर कोटवा रोड में हाजीपुर टर्निंग के समीप मोटरसाइकिल सवार को बचाने में गाड़ी अनियंत्रित होकर नहर में पलट गई.''

*मोतिहारी में हत्या की साजिश नाकाम, पुलिस ने 4 अपराधी को हथियार के साथ किया गिरफ्तार*

 मोतिहारी में हत्या की साजिश को पुलिस ने नाकाम कर दिया. पूर्वी चंपारण जिला के पकड़ीदयाल अनुमंडल क्षेत्र में एक बड़े रसूख वाले व्यक्ति की हत्या की साजिश रची जा रही थी लेकिन सोशल मीडिया के माध्यम से हथियारों का प्रदर्शन कर अपनी दबंगई दिखा रहे युवक की गिरफ्तारी हो गई.

*हथियार और चोरी की बाइक बरामदः*

पुलिस ने तीन अन्य युवकों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार युवकों के पास से दो देसी कट्टा, चार जिंदा कारतूस, चोरी की की चार बाइक, दो मोबाइल, कई गाड़ियों के नंबर प्लेट और चार चाभी बरामद हुई है. गिरफ्तार युवकों का आपराधिक इतिहास है. पुलिस इन अपराधियों से पूछताछ कर रही है ताकि इनके गैंग के अन्य सदस्यों को गिरफ्तार किया जा सके.

*हथियार के साथ वीडियो बनाना पड़ा महंगाः*

 एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि एक मार्च को एक युवक ने हथियार का प्रदर्शन करते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया था. जिस युवक की पहचान कर उसकी गिरफ्तारी के लिए पकड़ीदयाल डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में पकड़ीदयाल और गड़हिया ओपी पुलिस की टीम बनायी गई. पुलिस टीम ने हथियार का प्रदर्शन करने वाले युवक को गिरफ्तार किया. इसके निशानदेही पर तीन अन्य युवकों को हथियार, कारतूस और चोरी के कई वाहनों के साथ गिरफ्तार किया गया.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)