भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से किया इनकार, जानें क्या बोले पवन सिंह

Digital media News
By -
6 minute read
0
भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने आसनसोल से चुनाव लड़ने से किया इनकार, जानें क्या बोले पवन सिंह

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। BJP candidate List 2024 भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह ने आज लोकसभा चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है। बीते दिन ही भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में पवन सिंह को बंगाल की आसनसोल सीट से उम्मीदवार बनाया था।


पवन सिंह ने ने एक्स पर पोस्ट कर कहा, ''मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं। पार्टी ने मुझ पर भरोसा किया और मुझे पश्चिम बंगाल के आसनसोल से उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारणवश मैं चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा।"

भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को दिल से आभार प्रकट करता हु।
पार्टी ने मुझ पर विश्वास करके आसनसोल का उम्मीदवार घोषित किया लेकिन किसी कारण वश में आसनसोल से चुनाव नहीं लड़ पाऊंगा…@JPNadda

— Pawan Singh (@PawanSingh909) March 3, 2024

TMC ने किया कटाक्ष

पवन सिंह के पोस्ट के बाद टीएमसी ने उनपर हमला बोला है। पवन के पोस्ट को रिपोस्ट करते हुए टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी ने उन पर कटाक्ष किया है। अभिषेक ने कहा, '' ये पश्चिम बंगाल के लोगों की अदम्य भावना और शक्ति।''


शनिवार को जताई थी खुशी

इससे पहले शनिवार को पवन सिंह ने भाजपा द्वारा आसनसोल से उम्मीदवार बनाए जाने के बाद खुशी जाहिर की थी। पवन ने पोस्ट करते हुए आलाकमान को धन्यवाद भी दिया था। उन्होंने कहा था कि मुझे उम्मीदवार बनाने के लिए वो राष्ट्रीय नेतृत्व का वंदन, चंदन और अभिनंदन करते हैं।

आसनसोल से भाजपा ने बनाया है उम्मीदवार

पवन सिंह को भाजपा ने आसनसोल से अपना उम्मीदवार घोषित किया था, जहां से तृणमूल कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा उम्मीदवार हैं। हालांकि, पवन सिंह ने अपने फैसले के पीछे का कारण नहीं बताया, लेकिन उनकी उम्मीदवारी का टीएमसी ने कड़ा विरोध किया था। टीएमसी ने आरोप लगाया था कि उनके कई गाने भद्दे होते हैं और उसमें महिलाओं को अश्लील तरीके से चित्रित किया जाता है।
बिहार के बेतिया में बड़ा हादसा: घर के बाहर बैठे परिवार समेत सात लोगों को हाइवा ने रौंदा, सास-बहू समेत तीन की मौत, चार गंभीर👇
बेतिया में एक अनियंत्रित हाइवा ट्रक ने सात लोगों को रौंद दिया, जिससे सास-बहू समेत एक बच्ची की मौत हो गई. जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. बताया जा रहा है कि बहू सुगंधी देवी (35) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि जीएमसीएच में इलाज के दौरान सास लालबाबू मुखिया (55) पत्नी सोमारी देवी और छह वर्ष की सोनम कुमारी की भी मौत हो गई है.

हालांकि गंभीर घायल सभी चार लोगों को जीएमसीएच बेतिया में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, जहां उनकी स्थिति नाजुक बनी हुई है. यह घटना जिले के चनपटिया थाना क्षेत्र के कैथवलिया-लौरिया मुख मार्ग स्थित उत्तरवाहिनी पुल के पास सेनवरिया गांव की है. घटना के बाद ड्राइवर मौके से फरार बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक, घायलों में सेनुआरिया गांव निवासी रुसंती देवी (35) और सुधा कुमारी (10) आदि शामिल हैं. हादसे के बाद मौके पर काफी अफरा-तफरी का माहौल है. पुलिस मौके पर लोगों से घटना की जानकारी ले रही है. वहीं, इस हादसे में एक बाइक सवार दो युवक भी घायल हुए हैं. उनकी पहचान चनपटिया निवासी मुरारी कुमार शर्मा (32) और कुंदन कुमार (20) के तौर पर हुई है. इन दोनों का इलाज चनपटिया सीएचसी में जारी है.

इधर, दुर्घटनास्थल पर ग्रामीणों ने हाइवा और उसके चालक को पकड़ लिया. घटना की सूचना पर पहुंची सिरिसिया और चनपटिया थाने की पुलिस मामले को शांत करने में लगी हुई है. घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने करीब दो घंटे से सड़क को जाम किया हुआ है.

जानकारी के मुताबिक, लौरिया के तरफ से एक हाइवा बेतिया जा रहा था. इसी दौरान सेनवरिया गांव में अपने दरवाजे पर मृतक सोमारी देवी का परिवार बैठा हुआ था. हाइवा चालक ने नियंत्रण खो दिया और अपने दरवाजे पर बैठे सोमारी देवी और सुगंधी देवी सहित पांच लोगों को रौंद दिया, जिसमें बहू की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि सास और एक बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक भी हादसे के बाद हाइवा से जा टकराई. इससे बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए.
तेजस्वी-लालू की जनविश्वास रैली में जा रही बस धू-धू कर जली, बाल -बाल बचे 54 लोग👇
MUZAFFARPUR : इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के मुजफ्फरपुर से सामने आ रही है। जहां एक बस नेशनल हाईवे 27 पर धू-धू कर जल गई। इस बस से राजद के समर्थकों और कार्यकर्ताओं को लेकर पटना में आयोजित जनविश्वास रैली में जा रही थी।तभी मोतीपुर थाना क्षेत्र में बस में आग लग गई।

जिसके बाद इस बस में सवार सभी यात्री कूदकर अपनी जान बचाई है। 

दरअसल, आज यानी रविवार को पटना गांधी मैदान में जनविश्वास रैली का आयोजन किया गया था जिसमें राहुल गांधी, अखिलेश यादव, दीपांकर भट्टाचार्य समेत महागठबंधन के कई बड़े नेता शामिल हुए।इस रैली में महागठबंधन के नेता बीजेपी, पीएम मोदी, नीतीश कुमार समेत एनडीए कुनबे के खिलाफ जनमत तैयार करने की भरपूर कोशिश किए

बताया जा रहा है कि, यह घटना मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना अंतर्गत नरियार पानापुर के पास की है। यहां शॉर्ट सर्किट के कारण बस में अचानक आग लग गई। बताया गया कि इसमें 54 लोग सवार थे जिन्होंने कूद कर अपनी जान बचाई। लेकिन स्थानीय लोगों का कहना है कि बस नीचे से ऊपर तक खचाखच भरी थी। आग लगने के बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोक दी। छत पर सवार लोग कू गए तो अंदर बैठे लोगों को खिड़की का शीशा फोड़ कर बाहर निकल गया। इससे कुछ लोग चोटिल भी हो गए।

स्थानीय लोगों ने घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। मौके पर पहुंचने में पुलिस और दमकल की टीम को काफी वक्त लग गया। तब तक बस पूरी तरह जलने लगी थी। मोतीपुर थाना पुलिस ने बस को अपने कब्जे में ले लिया है। मामले में छानबीन की जा रही है। बस का ड्राइवर और खलासी घटनास्थल से फरार हैं।

बताते चलें कि रविवार 3 मार्च को पटना गांधी मैदान में राजद की ओर से जनविश्वास महारैली का आयोजन किया गया है। सुबह से ही राजद कांग्रेस और वाम दलों के समर्थकों व कार्यकर्ताओं का जुटान शुरू हो गया था शनिवार शाम से ही पटना में लोग पहुंचने लगे थे। कई पार्टी नेताओं के आवास पर ठहरने खाने और मनोरंजन की व्यवस्था थी। बिहार के अलावे झारखंड और उत्तर प्रदेश के राजद,कांग्रेस और लेफ्ट कार्यकर्ता इसमें हुए शामिल, समाजवादी पार्टी के समर्थक व कार्यकर्ता भी रैली में भाग लिए। इसे देखते हुए पूरी प्रशासनिक तैयारी की गई है।
Bihar: शौचालय की टंकी में डूबने से 3 बच्चियों की मौत, खेलते समय अचानक टूटा टंकी का ढक्कन, घटना किशनगंज जिले के बहादुरगंज नगर के बाराडांगा गांव की है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)