बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग

Digital media News
By -
5 minute read
0
बिहार में बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, जानें किसे कहां मिली पोस्टिंग

पटना. लोकसभा चुनाव से पहले बिहार में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ साथ बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों का तबादला किया गया है. इस बाबत सामान्य प्रशासन विभाग ने अधियसूचना भी जारी कर दी है.

सामान्य प्रशासन विभाग के तरफ से जारी की गई अधिसूचना के तरफ से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार विभूति रंजन चौधरी, भाप्रसे (2012) को निदेशक, उपभोक्ता संरक्षण, खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, बिहार पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. शैलजा शर्मा, भाप्रसे (2013) अपर सचिव, पथ निर्माण विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार- अपर सचिव, लघु जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना) को प्रदत्त अपर सचिव, लघु जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है.

वहीं प्रवीण कुमार, भाप्रसे (2014), अपर सचिव, परिवहन विभाग, बिहार, पटना (अतिरिक्त प्रभार-अपर सचिव, लघु जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना) को प्रदत्त अपर सचिव, लघु जल संसाधन विभाग, बिहार, पटना के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है. इसी प्रकार विशाल राज, भाप्रसे (2017), अगले आदेश तक राज्य परिवहन आयुक्त, बिहार, पटना के पद पर पदस्थापित किया गया है. सौरव सुमन यादव, भाप्रसे (2019) अगले आदेश तक नगर आयुक्त, पूर्वी चम्पारण, मोतिहारी के पद पर पदस्थापित किया गया है.

प्रीति, भाप्रसे (2019) अगले आदेश तक उप विकास आयुक्त, खगड़िया के पद पर पदस्थापित किया गया है. वहीं दूसरी तरफ गृह विभाग की ओर से जारी की गई अधिसूचना के अनुसार एक ASP सहित कुल 22 पुलिस पदाधिकारियों का भी तबादला किया गया है. एक ASP समेत 22 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला पाने में ASP राकेश कुमार है. इन्हें ASP के तौर पर बिहार विशेष पुलिस बल में प्रतिनियुक्त किया गया है.

राज किशोर सिंह को SDPO सदर छपरा, मुकुल कुमार रंजन को SDPO सदर खगड़िया, अभिजीत कुमार सिंह को SDPO सदर कटिहार, अनोज कुमार को SDPO सदर नवादा दिवेश को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी, मधुबनी, रविशंकर प्रसाद को अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, बेलसंड सीतामढ़ी
गुलशन कुमार को अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, रजौली, नवादा में प्रतिनियुक्त किया गया है.

देखें लिस्ट

नवीन कुमार,अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मंझौल, बेगूसराय
शिवम कुमार,SDPO लखिसराय
श्विवेक कुमार शर्मा,SDPO दलसिंहसराय समस्तीपुर
सोनल कुमारी,SDPO रोसडा समस्तीपुर
अमरनाथ, गोरखपुर (उ०प्र०)SDPO 1 मढ़ौरा सारण
आनंद मोहन गुप्ता,SDPO हथुआ गोपालगंज
नेहा कुमारी,SDPO बलिया बेगूसराय
संजय कुमार पाण्डेय,SDPO 1 सदर औरंगाबाद
मुकेश कुमार साहा,फारबिसगंज अररिया
कृति कमल,SDPO अरवल
बीरेन्द्र कुमार मेधावी,
अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी,पटोरी समस्तीपुर

Bihar: मोतिहारी में जाली नोट की बड़ी खेप बरामद, दो तस्कर को मोतिहारी पुलिस ने दबोचा👇

  मोतिहारी में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पूर्वी चंपारण जिला के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित हरैया ओपी क्षेत्र से पुलिस ने जाली नोट के दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. तस्करों के पास से स्मैक और बड़ी मात्रा में जाली नोट बरामद किया गया है. गिरफ्तार अपराधियों में हरपुर थाना क्षेत्र का रहने वाला जय आलम हवारी और आदापुर थाना क्षेत्र का रहने वाला आस मोहम्मद शामिल है. गिरफ्तार आस मोहम्मद जाली नोट की तस्करी काफी समय से कर रहा है. जिससे पूलिस पूछताछ कर रही है.

गिरफ्तार तस्करों के पास से 500 रुपया के 81 पीस जाली नोट बरामद हुआ है. गिरफ्तार तस्कर का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. यही नहीं वह दो बार जाली नोट की बड़ी खेप के साथ पकड़े जाने पर जेल भी जा चुका है. फिर भी वह इस धंधे से बाज नहीं आ रहा है.

एसपी कान्तेश कुमार मिश्रा ने बताया कि, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सीमाई क्षेत्र में चौकसी बढ़ा दी गई है. इसी क्रम में गुप्त सूचना के आधार पर एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जिसकी निशानदेही पर जाली नोट के दूसरे तस्कर को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से 40 हजार 500 मूल्य के पांच सौ के जाली नोट के साथ 104 ग्राम स्मैक बरामद किया गया.''गिरफ्तार एक अपराधी आस मोहम्मद को इसके पूर्व दिल्ली क्राइम ब्रांच ने वर्ष 2010 और आदापुर पुलिस ने 2020 में जाली नोट के बड़े खेप के साथ गिरफ्तार किया था. आदापुर थाना क्षेत्र से वह दो लाख के जाली नोट के साथ गिरफ्तार किया गया था.''-  *कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी, पूर्वी चंपारण*

पाकिस्तान में भारी बारिश से तबाही, भूस्खलन और इमारतें गिरने से 36 लोगों की मौत👇

 पाकिस्तान में लगातार बारिश के बाद कई इलाकों में बाढ़ जैसी हालात हो गई है. लगातार बारिश की वजह से अब तक कम से कम 36 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. अधिकारियों ने रविवार को बताया कि पूरे पाकिस्तान में भारी बारिश के कारण कम से कम 36 लोगों की मौत हो गई और 50 अन्य घायल हो गए, घर ढह गए और भूस्खलन हुआ जिससे सड़कें अवरुद्ध हो गईं, खासकर उत्तर पश्चिम में.

खूबसूरत स्वात घाटी में बारिश से जुड़ी घटनाओं में मरने वाले 30 लोगों में ज्यादातर महिलाएं और बच्चे शामिल थे. प्रांतीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा, 'खैबर जिले और अफगानिस्तान की सीमा से लगे खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में अन्य जगहों पर गुरुवार रात से बाढ़ आ गई, तटीय शहर ग्वादर में बाढ़ आने से दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में पांच लोगों की मौत हो गई, जिससे अधिकारियों को लोगों को निकालने के लिए नावों का इस्तेमाल करना पड़ा.'

बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री सरफराज बुगती ने रविवार को कहा कि 700 घर क्षतिग्रस्त हो गए हैं. राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने कहा कि पाकिस्तान प्रशासित कश्मीर में भी हताहतों और क्षति की सूचना मिली है. अधिकारी राजमार्गों पर अवरूद्ध मलबे को हटाने के लिए आपातकालीन राहत और मशीनरी भेज रहे हैं.
ब्रेकिंग
मोतिहारी।
हरसिद्धि पुलिस ने कुख्यात शूटर पप्पू बिल्ला को बंगलोर से किया गिरफ्तार.....चर्चित आरटीआई कार्यकर्ता विपिन अग्रवाल हत्याकांड में हुआ है गिरफ्तार....हरसिद्धि ब्लॉक गेट पर दिनदहाड़े गोली मार शूटर पप्पू ने किया था हत्या...अरेराज डीएसपी रंजन कुमार के निर्देश पर पकड़ा गया है शूटर पप्पू.....सुगौली के भटहा गांव का रहने वाला है शूटर।

Bihar: मोतिहारी
फेनहारा थाना क्षेत्र के वीरता गांव में धारदार हथियार से काटकर अपराधियों ने की युवक की हत्या। मामले में पुलिस ने 3 आरोपियों सहित लूटी गई मोबाइल और 15000 रूपये किए जब्त, तीनों आरोपियों को भेजा जेल, मृतक मोतिहारी होमगार्ड में कार्यरत सुरेश सिंह का पुत्र दीपक कुमार सिंह है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)