T20 विश्व कप: टूटा रिकॉड 1.86 करोड़ रुपए तक पहुंची, भारत-पाक मैच टिकट की कीमत

Digital media News
By -
2 minute read
0
T20 विश्व कप: टूटा रिकॉड 1.86 करोड़ रुपए तक पहुंची, भारत-पाक मैच टिकट की कीमत


Cricket Desk
T-20 विश्व कप 2024 का आयोजन जून में वेस्टइंडीज और अमेरिका में होना है. टी-20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला नौ जून को खेला जाएगा. इस मैच का आयोजन भले ही चार महीने बाद होना है, मगर इस मैच के टिकट पहले ही सोल्ड आउट हो चुके हैं.

कुछ री सेल्ड वेबसाइट पर इस मैच के कुछ टिकट उपलब्ध हैं, मगर इसकी कीमत आसमान छू रही है. एक टिकट का दाम 1.86 करोड़ रुपए है.

भारत पाकिस्तान का मुकाबला नौ जून को न्यूयॉर्क में खेला जाना है. टी-20 विश्व कप में भारत के पहले तीन मुकाबले न्यूयॉर्क में ही खेले जाएंगे. भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच के अलावा भारत-कनाडा मैच के टिकट भी सोल्ड आउट हो चुके हैं. री सेल्ड वेबसाइट पर भारत और कनाडा के बीच खेले जाने वाले मैच के टिकट भी दुगुनी कीमत पर मिल रहे हैं.

अमेरिका की न्यूज वेबसाइट USA टुडे के अनुसार स्टबहब और सीटगीक जैसी वेबसाइटों पर भारत-पाकिस्तान मैच की री-सेल टिकटें लाइव हो गई हैं. अमेरिका में ऑफिसियल मीडियम से खरीदे गए टिकटों को री सेल करना अपराध नहीं है. स्टबहब पर सबसे सस्ते टिकट की कीमत इस समय 1,259 अमेरिकी डॉलर यानी 1.04 लाख रुपए है, वहीं सीटगीक पर सबसे महंगे टिकट का दाम 1 लाख 75 हजार डॉलर है, इसमें 50,000 डॉलर की फीस एड करके टिकट कुल 2 लाख 25 हजार डॉलर का है जो भारतीय रकम में 1.86 करोड़ रुपए होती है.

एक ग्रुप में है भारत और पाकिस्तान की टीम

टी-20 विश्व कप 2024 में टीमों का पांच ग्रुपों में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान की टीम एक ही ग्रुप में है. इस ग्रुप में कनाडा, अमेरिका और आयरलैंड अन्य तीन टीमें हैं. भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ पांच जून को अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टीम इंडिया नौ जून को पाकिस्तान से और 12 जून को अमेरिका के खिलाफ उतरेगी. 15 जून को भारत और कनाडा का मुकाबला खेला जाएगा, यह मुकाबला फ्लोरिडा में होगा.

20 टीमों के बीच 55 मुकाबले खेले जाएंगे

टूर्नामेंट में 20 टीमों के बीच 29 दिन तक कुल 55 मैच खेले जाएंगे. सभी टीमें अपने ग्रुप में 4-4 मैच खेलेंगी, जहां से पॉइंट्स टेबल की टॉप-2 टीमें सुपर-8 स्टेज में पहुंचेगी. सुपर- 8 टीमों को 4-4 के 2 ग्रुप में बांटा जाएगा, ग्रुप की दो टॉप टीमों के बीच सेमीफाइनल खेला जाएगा. ग्रुप स्टेज के मैच 1 से 17 जून तक होंगे. वहीं 19 से 24 जून तक सुपर-8 स्टेज के मैच खेले जाएंगे 26 जून को गुयाना में पहला सेमीफाइनल और 27 जून को त्रिनिदाद में दूसरा सेमीफाइनल मैच होगा. बारबाडोस में 29 जून को फाइनल मैच खेला जाएगा.
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)