CAA लागू होने के बाद देश में मचा हड़कंप, शरणार्थी जमा रहे जबरन ज़मीनों पर कब्जा

Digital media News
By -
0
CAA लागू होने के बाद देश में मचा हड़कंप, शरणार्थी जमा रहे जबरन ज़मीनों पर कब्जा

मेरठ. केंद्र की मोदी सरकार ने बीते सोमवार 11 मार्च को नागरिकता संसोधन कानून (CAA) का नोटिफ़िकेशन जारी कर दिया है. सरकार CAA कानून के जरिए ऐसे लोगों को नागरिकता देने जा रही है जो किसी मजबूरी के कारण पड़ोसी देशों से भारत में आकर के रह रहे हैं.

मेरठ की थाना लाल कुर्ती क्षेत्र की इस मलिन बस्ती में हमारे संवाददाता निखिल अग्रवाल ने कुछ ऐसे ही लोगों से बातचीत की. लोगों ने सरकार के इस कदम की सराहना भी की है. साथ ही कहा कि उन्हें भी कुछ सुविधा दे दी जाए, ताकि उनकी जिंदगी कुछ आसान बना सके

दिल्ली से सटे एनसीआर में कई ऐसी बस्तियां हैं जिनमें बाहर से आए शरणार्थी अवैध तरीके से रह रहे हैं. इन बस्तियों में रह रहे लोगों पर लगातार आरोप लगता है कि ये लोग बांग्लादेश समेत दूसरे देशों से आए हैं. कुछ रोहिंग्या लोग भी यहां से पकड़े गए हैं. लेकिन अब CAA का नोटिफिकेशन आने के बाद ऐसी बस्तियों में हलचल का माहौल है. यह लोग खुद को भारत देश का नागरिक बता रहे हैं.


कई बार ऐसे लोग एसटीएफ और एटीएस के रडार पर भी आए

कई लोगों के पास अपने आधार कार्ड और नागरिकता होने का सबूत है. लेकिन वहीं इनके बीच कुछ लोग ऐसे भी हैं जो दबे छुपे तरीके से इन बस्तियों में शरण लेकर रह रहे हैं. कई बार ऐसे लोग एसटीएफ और एटीएस के रडार पर भी आए हैं. जो अनैतिक गतिविधियों को अंजाम देकर इन बस्तियों में जाकर छुप जाते हैं. मेरठ के कैंट इलाके में रहने वाले लोगों में कोई कूड़ा बीनता है, तो कोई गुब्बारे बेचकर अपनी रोजी-रोटी चलाता है. कई बार यह लोग देश की सुरक्षा के लिए बड़ा खतरा भी बन जाते हैं.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)