घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया गया है।
वीडियो देखने के लिए नीचे लिंक में twitter.com पे क्लिक करें 👇
यूक्रेन के साथ चल रही लड़ाई के चलते रूसी वायुसेना को बड़ा नुकसान उठाना पड़ रहा है। एक महीने पहले भी रूसी वायुसेना का एक बड़ा सैन्य विमान हादसे का शिकार हुआ था। इस विमान में यूक्रेन के युद्धबंदी सवार थे। मंगलवार को जिस विमान के क्रैश होने की जानकारी सामने आई वह मास्को के उत्तर-पूर्व में इवानोवो क्षेत्र में गिरा।
विमान में सवार 15 लोगों की मौत
राजस्थान के जैसलमेर में सेना का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, युद्धाभ्यास में आया था, हेलीकॉप्टर जलकर राख, दोनों पायलट सुरक्षित, पढ़े नीचे👇
हादसे का शिकार हुआ विमान IL-76 था। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए वीडियो में विमान के एक इंजन में लगे आग को देखा जा सकता है। उस समय विमान जमीन की ओर बढ़ रहा था। मॉस्को टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, अन्य फुटेज में हादसे वाली जगह से काले धुएं का गुबार उठता हुआ दिखाई दे रहा है। रिपोर्ट्स के अनुसार विमान में सवार कम से कम 15 लोगों की मौत हुई है। रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया है कि विमान के उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही इंजन में आग लग गई थी। इसके बाद प्लेन क्रैश कर गया।
इससे पहले जनवरी में रूसी सेना का एक माल वाहक विमान क्रैश हो गया था। उस विमान में यूक्रेनी सेना के 65 जवान सवार थे। इन्हें रूसी सेना ने युद्धबंदी बना लिया था। विमान में तीन रूसी अधिकारी और चालक दल के छह सदस्य भी सवार थे। रूसी सेना ने आरोप लगाया था कि विमान को यूक्रेन ने मार गिराया।BREAKING: Large Russian military plane crashes near Ivanovo, northeast of Moscow pic.twitter.com/di4pnpJxKh
— BNO News (@BNONews) March 12, 2024
Ukraine War: रूसी सेना के लिए काम कर रहे नेपालियों ने भारत से लगाई गुहार, 'हमें बचा लीजिए, नेपाल से कुछ नहीं हो रहा',
रूसी रक्षा मंत्रालय ने कहा था कि कैदियों को अदला-बदली के लिए बेलगोरोड क्षेत्र में ले जाया जा रहा था। वहीं, दो सीनियर रूसी सांसदों ने बिना सबूत दिए आरोप लगाया कि विमान को यूक्रेनी बलों द्वारा दागी गई मिसाइलों से गिराया गया था।
यूक्रेन पर परमाणु हमले करने की सोच रहा था रूस, फिर पीएम मोदी ने की पुतिन से बात और…
राजस्थान के जैसलमेर में सेना का हेलिकॉप्टर हुआ क्रैश, युद्धाभ्यास में आया था, हेलीकॉप्टर जलकर राख, दोनों पायलट सुरक्षित👇
सलमेर. राजस्थान के जैसलमेर में आज सेना का एक हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. यह हेलिकॉप्टर युद्धाभ्यास में आया हुआ था. हेलिकॉप्टर दोपहर में जैसलमेर शहर की जवाहर कॉलोनी के पास की क्रैश हो गया.
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंच गया. पीएम नरेन्द्र मोदी आज जैसलमेर स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में युद्धाभ्यास देखने आए हुए हैं. फिलहाल दोनों पायलट के सुरक्षित होने की बात बताई जा रही है. क्रैश हुआ हेलिकॉप्टर तेजस था. वायुसेना ने कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं.
#WATCH | Rajasthan | A Light Combat Aircraft (LCA) Tejas of the Indian Air Force crashed near Jaisalmer today during an operational training sortie. The pilot ejected safely. A Court of Inquiry has been ordered to ascertain the cause of the accident. pic.twitter.com/3JZf15Q8eZ
— ANI (@ANI) March 12, 2024
जानकारी के अनुसार हेलिकॉप्टर क्रैश हादसा मंगलवार को दोपहर में करीब सवा दो बजे हुआ बताया जा रहा है. हादसे का शिकार हुआ हेलिकॉप्टर आज जैसलमेर स्थित फील्ड फायरिंग रेंज में हो रहे युद्धाभ्यास में आया हुआ था. दोपहर में अचानक यह हेलिकॉप्टर जैसलमेर शहर की जवाहर कॉलोनी के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया. हेलिकॉप्टर के क्रैश होते हुए तेज धमाका हुआ।. इससे आसपास का इलाका कांप उठा. उसके बाद हेलिकॉप्टर आग के गोले में तब्दील हो गया.
हेलिकॉप्टर हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि हवा में मंडराता हुआ हेलिकॉप्टर जवाहर कॉलोनी में स्थित मेघवाल समाज के हॉस्टल में घुस गया. हादसे की सूचना पर पुलिस प्रशासन के आलाधिकारी मौके की ओर दौड़ पड़े. प्रांरभिक सूचना के अनुसार बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर के क्रैश होने से पहले दोनों पायलट उससे बाहर निकल गए थे. हादसे के बाद हुए धमाके को सुनकर इलाके में लोग डर गए. बाद में जैसे ही वहां हेलिकॉप्टर क्रैश होने की बात सामने आई तो भारी भीड़ जमा हो गई.
उल्लेखनीय है कि पीएम नरेन्द्र मोदी आज जैसलमेर जिले में स्थित पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में आए हुए हैं. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और सीएम भजनलाल शर्मा भी वहां मौजूद थे।पोकरण फील्ड फायरिंग रेंज में सेनाओं के युद्धाभ्यास हो रहा था।. युद्धाभ्यास दोपहर में 1.45 बजे से 3.15 बजे तक का था। इसमें सेनाओं के सामूहिक युद्धाभ्यास किया जा रहा था,. पीएम मोदी इसी युद्धाभ्यास को देखने के लिए आए हैं.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ