आदित्य राज अपहरण कांड का डीएसपी अरेराज ने किया खुलासा.... डीएसपी ने कहा, तीन लाख फिरौती के लिए आदित्य का मटियारिया से किया गया था अपहरण.... अपहरण कर कार से आदित्य को गायघाट देवी स्थान के पीछे नदी किनारे ले गए थे अपहरण कर्ता.... अपहरण मामले में पकड़ा गया युवक बड़ाहरपुर के वीरेंद्र सिंह का पुत्र है विवेक कुमार... अपहरण कांड का मुख्य सरगना रघुनाथपुर बालगंगा के प्रमोद सिंह का पुत्र है विकास कुमार.... उज्जैन लोहियार के करण कुमार व बड़ा हरपुर का छोटू कुमार सहित अन्य है शामिल... करण के नेक्शन कार से आदित्य का हुआ था अपहरण... अपहरण के बाद गायघाट नदी किनारे लाया गया था आदित्य को.... डीएसपी ने कहा, पकड़े गए अपहरण कर्ता विवेक को भेज दिया गया जेल... अन्य के गिरफ्तारी के लिए जारी है छापेमारी।
ब्रेकिंग
मोतीहारी । हरसिद्धि बाजार दो ज्वेलर्स दुकान में भीषण चोरी.... चोरों ने दुकान का तिजोरी तोड़ करीब 38 लाख का सोने चांदी का सामान किया चोरी.... सूचना पर अरेराज डीएसपी पहुंच जांच में जुटे।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ