Bihar: रुद्र महायज्ञ का आयोजन, धीरेंद्र शास्त्री, cm योगी सहित कई बड़ी हस्तियों का आगमन

Digital media News
By -
2 minute read
0
Bihar: रुद्र महायज्ञ का आयोजन, धीरेंद्र शास्त्री, cm योगी सहित कई बड़ी हस्तियों का आगमन
गोपालगंज: भव्य कलश यात्रा के साथ रामनगर में हुआ अतिरुद्र महायज्ञ का श्रीगणेश

भव्य कलश यात्रा के साथ बुधवार को प्रखंड के रामनगर में स्थित श्रीराम जानकी मठ पर 11 दिवसीय अति रुद्र महायज्ञ शुरू हो गया। हाथी घोड़े और बैंड बाजे के साथ निकली कलश यात्रा में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा । ऐतिहासिक लखरांव शिव मंदिर में हथुआ राज परिवार के पूजन के बाद जलाशय से जल भरा गया। कलश यात्रा जब रामनगर के श्री राम जान मठ से शुरू हुई, तो उसका अंत नहीं हुआ। यात्रा में श्रद्धालु की इतनी भीड़ हो गई कि राम नगर से लखरांव तक कहीं तिल रखने की जगह नहीं थी। कलश यात्रा यज्ञ मंडप से शुरू होकर राजघाट, हुस्सेपुर होते हुए भोरे मीरगंज मुख्य पथ से गुजर कर लखरांव पहुंची। हथुआ एसडीओ अभिषेक चंदन खुद अपनी गाड़ी में बैठकर कलश यात्रा की अगुवाई करते दिखे।

एसडीपीओ अनुराग कुमार बीएमपी के जवानों के साथ भीड़ को नियंत्रित करते रहे। इस दौरान जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल भी बुलाया गया था। मेडिकल टीम भी कलश यात्रा के साथ चलती रही। रास्ते में कई जगह पर लोगों ने भक्तों के लिए जल आदि की व्यवस्था की गई थी। यात्रा में इस भीड़ होगी इसका किसी को भी अंदाजा नहीं था। भीड़ से निकल रही 'जय श्रीराम के नारे से चारों दिशा गुंजायमान हो रहा था। आयोजक हेमकांत शरण देवाचार्य जी महाराज ने कलश यात्रा के लिए 25 हज़ार कलश का वितरण किया गया।

हथुआ राज परिवार ने की पूजा

लखराव शिव मंदिर में सबसे पहले हथुआ राज परिवार के मृगेंद्र प्रताप शाही, कौस्तुभ शाही, महारानी पूनम शाही, विदिशा शाही ने पूजा अर्चना की। इसके बाद ब्राह्मणों के वैदिक मंत्रोचार के बाद श्रद्धालुओं ने कलश में जलाशय से जल भरे। इस दौरा महामंडलेश्वर भी मौजूद थे। उनके लिए रथ की व्यवस्था की गइ थी। मालूम हो कि रामनगर के राम जानकी मठ पर 14 से 24 फरवरी तक श्रीअति रुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया है, जिसमें सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का पूजन होना है। होमात्मक विधि से हो रहे इस महायज्ञ में सभी शंकराचार्य एवं महामंडलेश्वर के अलावे देश के कई बड़े संतों के पहुंचने की खबर है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर दो कंपनी बीएमपी के जवानों को भी बुलाया गया है। मौके पर हुस्सेपुर पंचायत के पूर्व मुखिया यतींद्रनाथ तिवारी, लोकेश तिवारी, शत्रुघ्न गुप्ता, अरुण सिंह, मुकुल राय आदि थे।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)