टीम इंडिया के लिए कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने शानदार शतकीय पारी खेली जबकि अपना पहला टेस्ट खेल रहे सरफराज ने ताबड़तोड़ पचासा लगाया.
गुजरात के सौराष्ट्र क्रिकेट ग्राउंड में हो रहे मकाबले में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. भारतीय टीम की शुरूआत काफी खराब रही और तीन बल्लेबाज मात्र 33 रनों के स्कोर पर गंवा दिए. हालांकि कप्तान रोहित शर्मा ने एक छोर संभाले रखा और रविंद्र जडेजा के साथ मिलकर 204 रनों की पार्टनरशिप करते हुए भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचाया. रोहित 131 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद सरफराज ने तेज खले दिखाया. हालांकि जब जडेजा अपने शतक से सिर्फ एक रन दूर थे तभी सरफराज 62 रन के स्कोर पर रनआउट हो गए. जडेजा ने 198 गेंदों में अपना शतक पूरा किया. दिन का खेल खत्म होने तक रविंद्र जडेजा (110*) और कुलदीप यादव (1*) पिच पर मौजूद थे.
कप्तान रोहित शर्मा ने अपने टेस्ट करियर का 11वां शतक लगाया.
रोहित शर्मा 131 रन बनाकर आउट हुए.
रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा के बीच 204 रनों की पार्टनरशिप हुई.
रविंद्र जडेजा शतक लगाकर क्रीज पर मौजूद हैं.
जडेजा ने 198 गेंदों में अपना शतक पूरा किया
भारतीय टीम पहले दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट खोकर 326 रन बना चुकी है.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड अभी तक तीन विकेट चटका चुके हैं. जबकि टॉम हार्टले को एक विकेट मिला है.
तीसरे टेस्ट में बल्लेबाज सरफराज खान और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल को भारतीय टेस्ट टीम में डेब्यू किया.
सरफराज खान और उनके फैंस लंबे समय से भारतीय टीम में डेब्यू का इंतेजार कर है थे.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ