Viral Video: Costa Titch Death,स्टेज पर परफॉर्म करने के दौरान रैपर कोस्टा टीच की मौत, आखिरी वीडियो आया सामने, देखें VIDEO

Digital media News
By -
1 minute read
0

साउथ अफ्रीका (South African) के मशहूर (Famous) रैपर (Rapper) और म्यूजिशियन (Musician) कोस्टा टिच (Costa Titch) का निधन हो गया है। उनका असली नाम कोस्टा त्सोबानोग्लू था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जोहान्सबर्ग के नासरेक में एक्सपो सेंटर में अल्ट्रा म्यूजिक फेस्टिवल के दौरान सिंगिंग परफॉरमेंस करते वक्त वो अचानक बेहोश होकर स्टेज पर गिर पड़े और उनकी मौत हो गई।

वायरल हो रहे इस वीडियो को @nwanyebinladen नाम के ट्विटर यूजर ने अपने हैंडल से शेयर किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोस्टा टिच स्टेज पर परफॉर्म कर रहे ही होते हैं कि वो अचानक स्टेज पर गिर जाते हैं और फिर वो बेहोश हो जाते हैं। जिसके बाद उन्हें होश नहीं आया। उनके निधन की खबर से फैंस बेहद दुखी हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)