Viral Video: बिल्कुल झरने की तरह आसमान से गिरा पानी, बादल फटने का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: बिल्कुल झरने की तरह आसमान से गिरा पानी, बादल फटने का हैरान करने वाला वीडियो हुआ वायरल आजकल बादल फटने की खबरें आप अक्सर देखते-सुनते रहते होंगे. बादल फटना एक प्राकृतिक आपदा है जो किसी का भी दिल दहला सकती है. खबरों में तो बादल फटने से जुड़ी कई ऐसी घटनाएं दिखाई सुनाई देती हैं जो सभी को हैरत में डाल देती हैं पर बहुत कम लोग होते हैं जो लाइव देख पाते हैं कि बादल कब फटता है. हाल ही में एक वीडियो वायरल (Cloudburst video) हो रहा है जो इस नजारे को दिखा रहा है. ये देखकर आप जरूर हैरत में पड़ जाएंगे और आपको समझ आएगा कि बादल फटना आखिर किसे कहते हैं.
ट्विटर अकाउंट @ThebestFigen पर हाल ही में एक वीडियो (Badal phatne ka video) पोस्ट किया गया है जो हैरान करने वाला है. इस वीडियो में बादल फटने का दृश्य दिखाई दे रहा है. ये वीडियो ऑस्ट्रिया के लेक मिलस्टैट (Lake Millstatt, Austria) का है. इसमें आप देख सकते हैं कि बादल फटता कैसे है. पहले आपको बताते हैं कि बादल फटने के दौरान होता है क्या है. बादल फटने से ऐसी स्थिति उत्पन्न होती है जहां ओलावृष्टि और गरज के साथ मूसलाधार बारिश होती है. यह तब होता है जब गर्म हवा की धाराएं बारिश की बूंदों को गिरने से रोकती हैं और पानी जमा हो जाता है. जब ऊपर की ओर बहने वाली धाराएं कमजोर होती हैं तो अचानक भारी बारिश होती है.




बादल कैसे फटता है?

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक बादल में पानी ऐसे गिर रहा है जैसे झरने में से गिरता है. वो किसी भी तरह बारिश नहीं लग रही है, बल्कि बारिश का अलग रूप दिखाई पड़ रहा है. बादल आसमान में चलता जा रहा है और जहां-जहां जा रहा है, नल की धार की तरह उसमें से पानी निकलता जा रहा है. पानी इतना ज्यादा है कि जब ये पहाड़ों पर गिरता है तो बाढ़ जैसा माहौल हो जाता है. बीते दिनों हिमाचल में भी ऐसी ही बाढ़ आई थी जो बादल फटने के कारण हुई थी.

वीडियो हो रहा है वायरल

इस वीडियो को 35 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे वीडियो की स्पीड बढ़ाई गई है और ऑडियो नकली है. एक ने कहा कि प्रकृति खूबसूरत भी है और डरावनी भी. एक ने कहा कि वीडियो कमाल का है क्योंकि बादल फटने की प्रक्रिया लोगों को कम ही दिखाई पड़ती है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)