दिल्ली के कई इलाकों में कल नहीं आएगा पानी, कहीं आपका इलाका तो नहीं इनमें, देखें लिस्ट

Digital media News
By -
0
दिल्ली के कई इलाकों में कल नहीं आएगा पानी, कहीं आपका इलाका तो नहीं इनमें, देखें लिस्ट

दिल्ली जल बोर्ड मंगलवार को उत्तर पश्चिम क्षेत्र के कराला में अपने भूमिगत जलाशयों और बूस्टर पंपिंग स्टेशनों की सफाई करेगा। इस कारण से इनसे जुड़े कई इलाकों में पेयजल आपूर्ति प्रभावित रहेगी।

बोर्ड के अनुसार मंगलवार को वार्ड नंबर 32 कंझावला के महावीर विहार, राजीव नगर एक्सटेंशन, धीरज विहार, जैन नगर कॉलोनी एक्सटेंशन कराला, शेर सिंह एन्क्लेव, उपकार विहार, लाडपुर गांव, शिव कॉलोनी, गांव गढ़ी रंधाला, सावदा-घेवरा जेजे कॉलोनी, सावदा गांव, तीर्थंकर नगर, उदय विहार, हरिजन बस्ती जौंती, निजामपुर गांव, गढ़ी रंधाला गांव, स्वादा गांव में पानी नहीं आएगा।

इनके अलावा कंझावला गांव, लाडपुर गांव, जौंती गांव, तातेसर गांव, झीमरपुर गांव और वार्ड नंबर 33 रानीखेड़ा के भाग्य विहार जैन कॉलोनी, रानीखेड़ा, भाग्य विहार एलओपी जैन कॉलोनी फेज-II रानीखेड़ा, भाग्य विहार फेज-2, मीर विहार, मुबारकपुर रोड, मदनपुर डबास, आनंदपुर धाम और ब्लॉक-सी, कराला, शहीद भगत सिंह नगर, माजरी, ग्राम मदनपुर डबास, सुखवीर नगर, रूपाली एन्क्लेव कराला, वर्धमान एन्क्लेव, शिव विहार कराला, योगी राज पुरम में भी पानी नहीं आएगा।

जैन और अग्रवाल कॉलोनी रानीखेड़ा, रानीखेड़ा ईएलडी, गुरु योग राज पुरम, रानीखेड़ा एक्सटेंशन, लुई ब्रेल विहार, रानीखेड़ा, एलओपी जैन नगर, उत्सव विहार ब्लॉक ए, ए1, ए2 और ए3, बलदेव विहार, रामा विहार, मोहम्मदपुर माजरी, शिव विहार, मुख्य कंझावला रोड, कराला गांव माजरी गांव मदनपुर गांव, रानीखेड़ा गांव रसूलपुर गांव और घेवरा गांव में भी पानी नहीं आएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)