फिल्म मेकर्स से बताया है कि एक्ट्रेस यामी गौतम कि ये फिल्म पोलिटिकल ड्रामा पर आधारित है, जो 23 फरवरी 2024 को रिलीज होने वाली है. मेकर्स से ऑडियंस की एक्ससाइटमेंट बढ़ाने के लिए फिल्म का टीजर रिलीज किया है जिसमें बेहद जबरदस्त सीन दिखाए गए हैं. शेयर की गई टीजर में एक्ट्रेस यामी गौतम का लुक भी काफी जबरदस्त देखने को मिला है जिसमें वो जम्मू-कश्मीर पर हावी आतंकवाद को समझने की कोशिश कर रही हैं तो आइए जानते हैं 'आर्टिकल 370' के टीजर से लेकर फिल्म रिलीज की पूरी डिटेल.
टीजर में इस लुक में दिखी यामी गौतम
फिल्म मेकर्स द्वारा शेयर की गई फिल्म 'आर्टिकल 370' (Article 370 Teaser) में यामी उग्र अवतार में कहती नजर आ रही हैं कि कश्मीर में आतंकवाद आजादी की मांग करने वाले लोगों का उत्पाद नहीं है, बल्कि यह भ्रष्ट राजनेताओं द्वारा बनाया और चलाया गया एक व्यवसाय है. उनका ये भी दावा है कि जब तक जम्मू-कश्मीर को दिया गया विशेष दर्जा वापस नहीं लिया जाता तब तक अपराधियों को पकड़ा नहीं जा सकता. इसी के साथ आप देख सकते हैं कि टीजर के लास्ट में खून से लथपथ चेहरे के साथ यामी किसी पर बंदूक तान रही है. उसके बाद जैसे ही स्क्रीन खाली होती है, हमें एक वॉयसओवर दिखाई देता है जिसमें अनाउंसमेंट की जाती है कि अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया जाएगा, इस प्रकार जम्मू और कश्मीर को दी गई विशेष स्थिति को हटा दिया जाएगा, जिससे राज्य केंद्र शासित प्रदेशों में बदल जाएगा.
ऐसी होगी फिल्म की कहानी
यामी गौतम की अपकमिंग फिल्म की टीजर के साथ उसकी स्टोरी पर नजर डालें तो डायरेक्टर आदित्य सुहास जंभाले की ये फिल्म कश्मीर के भाग्य को आकार देने वाली सच्ची घटनाओं से प्रेरित एक शक्तिशाली कथा प्रस्तुत करेगी. जिसमें यामी एक खुफिया एजेंट की भूमिका निभाएंगी, जो अनुच्छेद प्रस्तुत करके कश्मीर में आतंकवाद को खत्म करने के इर्द-गिर्द घूमती है. इस धांसू टीजर को देखने के बाद अब देखना बेहद दिलचस्प होगा कि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बदलापुर, उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (Uri), बाला, ए थर्सडे जैसी फिल्मों की तरह दर्शकों का दिल जीतने में कितना कामयाब होती है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ