65 यूक्रेनी सैनिकों को बंधक बनाकर ले जा रहा प्लेन क्रैश, गिरते ही बना आग का गोला, Video

Digital media News
By -
1 minute read
0
65 यूक्रेनी सैनिकों को बंधक बनाकर ले जा रहा प्लेन क्रैश, गिरते ही बना आग का गोला, Video

Pane Crash : 65 युद्धबंदियों को ले जा रहा रूसी विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। यह विमान आग की चपेट में आ गया है। जानकारी के अनुसार एक रूसी सैन्य परिवहन विमान 65 यूक्रेनी युद्धबंदियों के साथ रूस के बेलगोरोड क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

दुर्घटना के एक वीडियो में दिखाया गया है कि विमान तेजी से गश खाते हुए नीचे की ओर आ रहा है। आईएल 76 विमान पायलट के नियंत्रण से बाहर हो गया और एक आवासीय क्षेत्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है।


समाचार एजेंसी रिया.नोवोस्ती ने रक्षा मंत्रालय के हवाले से बताया कि विमान में 65 कैद किए गए यूक्रेनी सैन्यकर्मी थे। इन्हें एक्सचेंज के लिए बेलग्रूड क्षेत्र में ले जाया जा रहा था। उनके साथ छह क्रू मेंबर तथा तीन एस्कॉर्ट भी विमान में मौजूद थे।‘

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)