Viral Video: सेल्फी लेने आए फैन को नाना पाटेकर ने जड़ा थप्पड़, ट्रोल होने के बाद मांगी माफी, देखें वीडियो
दरअसल फिल्म अभिनेता नाना पाटेकर इन दिनों जर्नी फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी में हैं. मंगलवार को दशाश्वमेध घाट के पास शूटिंग के दौरान का उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें नाना पाटेकर ने एक जोरदार थप्पड़ जड़कर सेल्फी ले रहे फैंस को भगा दिया. थप्पड़ मारने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
डायरेक्टर ने बताया फिल्म का शॉट
वाराणसी में नाना पाटेकर के साथ सेल्फी लेने फैन पहुंचा तो एक्टर ने उसे जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। हालांकि शूटिंग संयोजन ने बताया नाना ने उसे चपत भर लगाई थी।#nanapatekar #journey #Varanasi pic.twitter.com/Sl6otHaQ4R
— 𝑨𝒃𝒉𝒊𝒔𝒉𝒆𝒌 𝑷𝒂𝒏𝒅𝒆𝒚 (@abhipandey7785) November 15, 2023
सेल्फी लेने आए फैंस का वीडियो वायरल हुआ तो फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा का भी बयान गया. अनिल शर्मा ने इसे फिल्म का शॉट बताया. उन्होंने कहा, 'ये असल घटना नहीं, बल्कि शूटिंग का हिस्सा था. नाना ने किसी को मारा नहीं है. वह शूटिंग कर रहे थे.
नाना ने मारा फैन को थप्पड़
सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है, वह एक शूटिंग सेट का है. वीडियो में दिख रहा है कि नाना एक सीन की शूटिंग के लिए खड़े हुए हैं. तब ही एक फैन नाना के करीब आता है और सेल्फी लेने की कोशिश करता है. बस, यह देखकर नाना आग बबूला हो जाते हैं और फैन को थप्पड़ जड़ देते हैं. इस वीडियो के सामने आने के बाद लोग एक्टर की आलोचना कर रहे हैं. बता दें बनारस में नाना पाटेकर और एक्टर उत्कर्ष शर्मा फिल्म 'जर्नी' की शूटिंग कर रहे हैं, जिसका ऐलान हाल ही में अनिल शर्मा ने किया था.
चलती शूटिंग में आया फैन
मीडिया में आई खबरों के मुताबिक साश्वमेध घाट की ओर जाने वाले रास्ते पर फिल्म की शूटिंग हो रही थी. नाना का एक शॉट लेना था. नाना खुद को मेंटली प्रिपेयर कर रहे थे कि अचानक एक शख्स आया और सेल्फी लेने की कोशिश करने लगा. इस पर नाना उखड़ गए और जोर का एक थप्पड़ मारा. बाद में क्रू मेंबर ने उस शख्स का गर्दन पकड़कर उसे वहां से निकाल दिया.
The video which is circulating on social media has been misinterpreted by many. What actually happened was a misunderstanding during the rehearsal of a shot from my upcoming film 'Journey'. pic.twitter.com/UwNClACGVG
— Nana Patekar (@nanagpatekar) November 15, 2023
जर्नी की शूटिंग के लिए वाराणसी पहुंचे
गदर टू की सफलता के बाद अनिल शर्मा अपनी नई फिल्म जर्नी की शूटिंग के लिए वाराणसी आए हुए हैं. फिल्म में संजय मिश्रा और नाना पाटेकर जैसे मंझे हुए कलाकार हैं. फिल्म व्यक्ति के जीवन यात्रा पर आधारित है. फिल्म की शूटिंग का बड़ा हिस्सा घाट के किनारे फिल्माया जा रहा है. इसी शूट के दौरान मंगलवार की दोपहर को नाना पाटेकर का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा, उन्होंने एक युवक को थप्पड़ मार दिया. इसके बाद शूटिंग में मौजूद सारे लोग देखते रह गए.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ