UP: दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 30 से ज्यादा गाड़ियां आपस में टकराईं, 25 से ज्यादा लोग घायल, देखें वीडियो।

Digital media News
By -
0

दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह घने कोहरे के चलते 30 से अधिक गाड़ियों के आपस में भिड़ जाने की घटना सामने आया है। इस हादसे में 25 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसके बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया। हादसा सुबह तकरीबन 8:00 से 8:30 के बीच हुआ है। दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां तेज रफ्तार में गुजर रही थीं, इसी दौरान किसी गाड़ी के ब्रेक मारने पर पीछे आ रही गाड़ियां आपस में भिड़ती हुई चली गईं। जिसमें 3 दर्जन से अधिक गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं।

इस हादसे की जानकारी जब मेरठ एक्सप्रेसवे के पास के गांव के लोगों को मिली तो वह मौके पर पहुंचे और घायलों की मदद करने लगे। गांववासियों के मुताबिक, गांवों में ऐलान हुआ था कि मेरठ एक्सप्रेसवे पर बहुत सी गाड़ियां आपस में टकरा गई हैं। इसके बाद ही गांव के लोग मौके पर पहुंचने लगे और घायल लोगों की सहायता करने में जुट गए। इस हादसे में कई गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हुई है और कई लोग भी घायल हुए हैं।

इस हादसे की अधिक जानकारी देते हुए गाजियाबाद के एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि आज सुबह एक कार के ब्रेक मारे जाने के चलते एक वाहन की टक्कर हो गई, जिसके बाद पीछे आ रहीं अन्य गाड़ियां आपस में टकराती चली गईं। बता दें कि कोहरे के चलते इस हादसा हुआ है। इस हादसे में 3 दर्जन से अधिक गाड़ियां दुर्घटनाग्रस्त हो गईं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)