Viral Video: कार में बैठी थी महिला, तभी जिराफ ने गाड़ी के अंदर डाल दिया सिर, महिला की हालत हुई खराब, देखें मजेदार वीडियोजंगली इलाकों में ड्राइविंग करते वक्त चालकों को इस बात का ध्यान देना पड़ता है कि रास्ते में कहीं कोई जंगली जानवर ना आ जाए जिसके चलते हादसा हो जाए. यूं तो जंगली जानवरों से दूरी बनाना जरूरी होता है पर कई बार लोगों के साथ ऐसे मजेदार हादसे हो जाते हैं जिसे देखकर आपको भी आनंद आ जाएगा.
ऐसा ही एक हादसा महिला (Giraffe in car video) के साथ हुआ जो किसी जंगली इलाके में अपने कार में बैठी थी, जब अचानक खिड़की से एक जिराफ ने अपना सिर घुसा दिया. फिर जो हुआ वो देखकर आपको हंसी जरूर आएगी.
ट्विटर अकआउंट @fasc1nate पर अक्सर हैरान करने वाले वीडियोज पोस्ट किए जाते हैं. हाल ही में ऐसा ही एक वीडियो (Giraffe funny video) शेयर किया गया है जिसमें एक महिला, जिराफ के साथ मस्ती करती दिख रही है. कई वाइल्ड लाइफ पार्क्स में इंसानों के लिए ऐसी खास व्यवस्था की जाती है जहां वो जंगलीं जानवरों के छू सकते हैं, उन्हें नजदीक से देख सकते हैं.
महिला की कार में जिराफ ने घुसा लिया सिर
इस वीडियो में जो नजर आ रहा है, वो कोई हादसा नहीं लग रहा है.
महिला किसी पार्क में कार के अंदर बैठी नजर आ रही है. उसके साथ कोई शख्स भी बैठा है जिसने इस वीडियो को बनाया है. पीछे एक जिराफ खड़ा है और वो अचानक सिर अंदर घुसा लेता है. महिला हैरान हो जाती है पर उसको इस ये अनुभव अच्छा भी लग रहा है. जिराफ सिर अंदर डालकर उसके बगल में रखी चीजों को मुंह से उठाने लगता है और उसकी बोतल को भी छूने लगता है. पर फिर थोड़ी देर बाद वो सिर को खिड़की से बाहर निकाल लेता है.A curious giraffe. pic.twitter.com/78oPbGiUOK
— Fascinating (@fasc1nate) September 7, 2023
वीडियो हो रहा है वायरल
इस वीडियो को 64 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि लग रहा है जिराफ को भी रोड ट्रिप के स्नैक को खाने का मन कर रहा है. एक ने कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे जिराफ बोल रहा है कि कार में जरूर खाने को कुछ अच्छा है. एक ने कहा कि ये काफी क्यूट लग रहा है और उसका दोस्ताना व्यवहार भी है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ