केमिकल फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत, 48 लोग झुलसे, राहत बचाव कार्य जारी

Digital media News
By -
2 minute read
0
केमिकल फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 8 लोगों की मौत, 48 लोग झुलसे, राहत बचाव कार्य जारी

Thane Chemical Factory Blast: महाराष्ट्र के ठाणे के डोंबिवली में एमआईडीसी परिसर में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में गुरुवार को विस्फोट हुआ। बताया जा रहा है कि केमिकल फैक्ट्री में एक के बाद एक कई विस्फोट हुए, जिसके बाद फैक्ट्री में आग लग गई।

इस विस्फोट में अब तक आठ लोगों की मौत हुई है, जबकि 48 लोग घायल हुए हैं। लोगों ने बताया कि विस्फोट इतने जबरदस्त थे कि आसपास के घर हिल गए और कुछ घरों के शीशे टूट गए और लोग घरों से निकलकर बाहर आ गए।


विस्फोट में आठ लोगों की मौत

जानकारी के अनुसार, विस्फोट में अब तक आठ लोगों की मौत हुई है। वहीं, 48 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया गया कि विस्फोट के कुछ देर बाद ही फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। सूचना मिलने पर आधा दर्जन फायर टेंडर, पानी के टैंकर और बचाव दल मौके पर पहुंचे और आग बुझाने में जुट गए।


#WATCH | Maharashtra: Fire breaks out due to a boiler explosion in a factory located in the MIDC area in Dombivli. More than four fire tenders rushed to the site.

Details awaited. pic.twitter.com/gsv1GCgljR

— ANI (@ANI) May 23, 2024
सीएम एकनाथ शिंदे ने दिए निर्देश

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने हादसे पर दुख जताते हुए कहा कि जिलाधिकारी को घटना की गहन जांच कराने का निर्देश दिया गया है। हादसे में घायल लोगों का इलाज कराया जा रहा है। मौके पर फायर ब्रिगेड और मेडिकल टीम पहुंच गई है। सीएम ने कहा कि रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से चल रहा है। फिलहाल बचाव कार्य को प्राथमिकता दी गई है और उसके बाद इस हादसे के लिए जो भी जिम्मेदार होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई जरूर की जाएगी।


डिप्टी सीएम ने जताया दुख

वहीं, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा कि विस्फोट में घायल लोगों के लिए इलाज की व्यवस्था की गई है। घायलों के लिए एंबुलेस की व्यवस्था की गई है। डिप्टी सीएम ने कहा कि मौके पर एनडीआरएफ, टीडीआरएफ और फायर ब्रिगेड की टीमों को बुलाया गया है। मैं ईश्वर से घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)