मगर आजकल डांस की रील्स देखना लोगों को बहुत पसंद आ रहा है। वहीं एक बार फिर इंटरनेट पर डांस की एक वीडियो सामने आई है। इस रील वीडियो में एक लड़की नीले रंग का ब्रालेट टॉप पहनकर 'रात के ढाई बजे' गाने पर नाचती दिख रही है।
वायरल वीडियो में लड़की ने 'रात के ढाई बजे' गाने पर मटकाई कमर
दरअसल हाल ही में सोशल मीडिया प्लैटफ़ॉर्म इंस्टाग्राम पर एक रील तेज़ी से वायरल हो रही है। इस रील में एक लड़की 'रात के ढाई बजे' गाने पर ठुमके लगाते दिख रही है। वीडियो में लड़की ने एक नीले रंग का ब्रालेट टॉप और पीले रंग की लॉन्ग स्कर्ट पहनी है। आपको बता दें कि यह गाना शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा स्टारर फ़िल्म 'कमीने' का है जो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफ़ी ट्रेडिंग है। इस गाने पर इस लड़की ने ग़ज़ब का बेली डांस किया है। वहीं गाने की हर बीट के साथ वह अपने शानदार मूव्स का प्रदर्शन कर रही है।
लोगों ने दी ऐसी प्रतिक्रिया
इस Viral Dance Video को अब तक 3 लाख 20 हज़ार से भी ज़्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं इस वीडियो पर 20 हज़ार से ज़्यादा लाइक्स और 156 कमेंट्स हैं। वहीं इस वीडियो के नीचे लोग भर-भरकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूज़र ने कमेंट करते हुए लिखा "इसके पास बस यहीं स्टेप्स हैं हर वीडियो में।" दूसरी यूज़र ने कमेंट किया "यार बस बहन कितना एक ड्रेस को प्रमोट करेगी।" तीसरे योजना लिखा "ये क्या मुजरा है।" एक और यूज़र ने लिखा "बेलीडांसर्स कोने में रो रही होंगी कि ये क्या है?"
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ