बिहार में बढ़ रहे डेंगू के मामले, अब तक 541 मामले सामने आए, पटना-भागलपुर सहित कई जिलों में अलर्ट, ये है बचाव का उपाय

Digital media News
By -
1 minute read
0
बिहार में बढ़ रहे डेंगू के मामले, अब तक 541 मामले सामने आए, पटना-भागलपुर सहित कई जिलों में अलर्ट, ये है बचाव का उपाय बिहार में डेंगू के बदले ममलों ने लोगों की चिंता बढ़ा दी हैं। खास कर पटना और भागलपुर में डेंगू का प्रकोप तेजी के साथ बढ़ रहा हैं। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों में अलर्ट जारी किया हैं और लोगों को सावधानी बरतने के निर्देश दिए हैं।

खबर के अनुसार शनिवार को पटना में डेंगू के 70 नए केस मिले हैं। जबकि भागलपुर में भी अब रोजाना 40 से ज्यादा डेंगू के मामले सामने आ रहे हैं। वहीं बिहार के गया जिले में भी डेंगू का प्रकोप तेजी के साथ फ़ैल रहा हैं, जिससे की लोगों की चिंता बढ़ गई हैं। 

बता दें की बिहार के 31 जिलों में अबतक डेंगू की पुष्टि हो गई हैं। जिसे देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को अलर्ट किया हैं। साथ ही साथ डेंगू से बचाव को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं, ताकि डेंगू के बढ़ते प्रकोप को रोका जा सके। 

दरअसल शनिवार को पटना के बांकीपुर, पाटलिपुत्र, कंकड़बाग, अजिमाबाद, दानापुर में डेंगू मरीजों की पुष्टि हुई हैं। वहीं राज्य के अन्य कई जिलों से भी डेंगू के नए मरीज मिले हैं। जिससे बिहार में डेंगू मरीजों की संख्या बढ़कर 541 हो गई हैं।

डेंगू से बचने के उपाय। 

घर के आसपास या घर के अंदर भी पानी न जमा होने दें।

पानी की टंकियों को खुला न छोड़े, अच्छी तरह ढककर रखें।

फुल स्लीव और पैरों को ज्यादा से ज्यादा ढकने वाले कपड़े पहनें।

रात के समय सोने समय मच्छरदानी का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें।

बारिश का पानी घर के आस-पास जमा है तो उसमे कैरोसिन तेल डालें, इससे मच्छर पनपने की संभावना कम हो जाती है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)