Viral Video: अर्जेंटीना के एक कपल ने सबसे ज्यादा बॉडी मॉडिफिकेशन करवाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस कपल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा, जिसे देखकर यूजर्स दंग रह गए हैं. Trending Body Modification Video: दुनिया में आपने अक्सर लोगों को कुछ नया कारनामा करके अपने नाम विश्व रिकॉर्ड में दर्ज कराते देखा होगा. इनमें कुछ रिकॉर्ड इतने अजीबोगरीब होते हैं, जिनको देख-सुनकर कोई भी हैरान रह जाता है. ऐसा ही एक वर्ल्ड रिकॉर्ड अर्जेंटीना के एक कपल ने भी तोड़ा है, जिन्होंने अपने शरीर पर अब तक 98 टैटू और अन्य बॉडी मॉडिफिकेशन करवाए हैं.
अर्जेंटीना के गैब्रिएला और विक्टर ह्यूगो पेराल्टा ने सबसे अधिक बॉडी मॉडिफिकेशन का रिकॉर्ड तोड़कर नया रिकॉर्ड स्थापित किया है. दोनों ने अब तक आपने शरीर पर 98 टैटू बनवाने के साथ ही साथ अन्य कई परिवर्तन भी अपनी बॉडी में करवाए हैं. गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स (Guinness World Record) के मुताबिक, उन्होंने पहली बार 2014 में 84 मॉडिफिकेशन के साथ विश्व रिकॉर्ड बनाया था. हालांकि, दोनों ने इसके बाद भी टैटू और अन्य बॉडी मॉडिफिकेशन को जारी रखा, इसलिए अब उनका टोटल बॉडी मॉडिफिकेशन 98 हो गया है.
देखिए वीडियो क्लिक किजीए:👉 📽
News Reels
पोस्ट में गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड्स ने इन दोनों की लव स्टोरी शेयर करते हुए आगे ये भी बताया है कि करीब 24 साल पहले, गैब्रिएला और विक्टर अर्जेंटीना के ब्यूनस आयर्स में एक मोटरसाइकलिंग इवेंट में मिले थे और इनको एक-दूसरे से प्यार हो गया था. अपने कई बॉडी मॉडिफिकेशन के बारे में करते करते दोनों भावुक भी हो गए थे.
वायरल हुई बॉडी मॉडिफिकेशन की पोस्ट
कपल ने अपनी बॉडी पर 50 पियर्सिंग, आठ माइक्रोडर्मल, 14 बॉडी इम्प्लांट, पांच डेंटल इम्प्लांट, चार ईयर एक्सपेंडर, दो ईयर बोल्ट और एक फोर्क्ड जीभ मोडिफाई करवाई है. ये पोस्ट दो दिन पहले इंस्टाग्राम पर शेयर की गई है. शेयर किए जाने के बाद से इसे अब तक 30 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं और इस पर कई कमेंट्स भी किए हैं. एक यूजर ने लिखा, "मानव कैनवस." एक दूसरे यूजर ने लिखा, "ये गजब है." एक तीसरे यूजर ने लिखा, "ये बेहद दर्दनाक और डरवाना है."
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ