चाँदनी चौक: अग्निकांड में घिरी चांदनी चौक की तंग गलियां... तबाह हुईं इमारतें... देखें भागीरथ पैलेस की तस्वीरें

Digital media News
By -
0

दमकल विभाग को इलेक्ट्रॉनिक मार्केट में गुरुवार रात करीब 9:19 बजे आग लगने की सूचना मिली थी. आनन-फानन में 18 फायर टेंडर मौके पर भेजे गए लेकिन जब स्थिति कंट्रोल में नहीं आई तो और फायर टेंडर और टीमें रवाना की गईं. शुक्रवार सुबह 40 दमकल के वाहनों ने आग पर किसी तरह काबू पा लिया.

जानकारी के मुताबिक आग पर काबू पाने के बाद कूलिंग ऑपरेशन शुरू किया. इसके लिए 22 फायर टेंडर कूलिंग ऑपरेशन में लगाए गए. आग पर काबू पाने में 10 घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया.

फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक संकरी गलियों की वजह से फायर टेंडर की गाड़ियों को घटना स्थल तक पहुंचने में काफी समस्या आई. इसी वजह से आग पर काबू पाने में वक्त लगा. आग बुझाने के लिए रिमोट कंट्रोल फायर फाइटिंग मशीन का भी इस्तेमाल किया गया.

घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरा मच गई थी. पूरी मार्केट में धुंआ ही धुंआ फैल गया था. बताते हैं कि देखते ही देखते आग ने तेजी पकड़ ली और इलेक्ट्रॉनिक का सामान जलने लगा. इस आग को मिडिल फायर घोषित कर दिया गया था.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दुकानदारों का कहना है कि इस आग की चपेट में आने से करीब 150 दुकानें जलकर राख हो गई हैं. हालांकि अभी तक इस संबंध में प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक आंकड़ा नहीं जारी किया गया है. वहीं आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग ने अपने करीब 90 कर्मियों को तैनात किया था.

मार्केट में लगी षण आग के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. इसके अलावा आग से कितना नुकसान हुआ है, इसका भी आंकलन नहीं किया जा सका है. हालांकि हालात देखकर लग रहा है कि करोड़ों का सामान जल गया है.

पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच गए थे. उन्होंने बताया कि आग की चपेट में आने से दो मंजिलें क्षतिग्रस्त हो गई हैं. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं दिल्ली फायर सर्विस के निदेशक अतुल गर्ग ने बताया कि जिस बिल्डिंग में आग लगी थी, उसका एक बड़ा हिस्सा डैमेज हो गया है.

सीएम अरविंद केजरीवाल ने घटना पर दुख जताया है. उन्होंने ट्वीट किया- कल देर रात चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस मार्केट में आग की ये घटना बेहद दुखद है. कल रात से ही दमकल कर्मी पूरी मेहनत से आग बुझाने के काम में लगे रहे.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)