Motihari तुरकौलिया थाना क्षेत्र से नाबालिग युवती का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

Digital media News
By -
2 minute read
0
Motihari तुरकौलिया थाना क्षेत्र से नाबालिग युवती का अपहरण, जांच में जुटी पुलिस

तुरकौलिया थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर के एक गांव की एक नाबालिक लड़की का शौच करने के दौरान अपहरण कर लिया गया है. मामले में अपहृत लड़की के पिता ने थाना में आवेदन दिया है. अपहृत लड़की के पिता ने बताया है कि उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया.

रिसीव करने पर उधर से कुछ आवाज नही आ रहा था. बार बार उसी नंबर से फोन आ रहा था. जब भी वे फोन रिसीव करते उधर से फोन काट दिया जा रहा है. वहीं जब उसकी बच्ची आठ को शौच करने के लिए घर से करीब सात बजे गई. लेकिन कुछ देर तक वह घर नही पहुंची. जब वह घर नहीं आई तो सभी परिजन मिलकर उसे खोजने लगे.

ग्रामीणों से पूछताछ से पता चला कि उसकी लड़की का एक युवक अपहरण कर के ले जा रहा था. उक्त युवक को वे लोग नहीं पहचानते.
उसने पुलिस को यह भी बताया है की उसे पूर्ण विश्वास है कि उसकी पुत्री का अपहरण कर देह व्यापार के लिए बेच दिया जायेगा. जिस नंबर से फोन आ रहा था उसी ने उसकी पुत्री का अपहरण किया है. घर के सभी सदस्य डरे सहमे हुऐ हैं. कही उनकी पुत्री के साथ कुछ गलत न हो गया हो. थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि आवेदन के आलोक में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
शहर से दो बाइकों की चोरी, प्राथमिकी
शहर से दो बाइकों की चोरी हो गयी. पीपरा थाना के बेदीबन मधुबन के ताहिर मियां शहर में खरीदारी करने आये थे कि ज्ञान बाबू चौक से उनकी बाइक चोरी हो गयी. वहीं हेनरी बाजार के अनवर खान की बाइक प्रधान डाकघर के सामने से चोरी हो गयी. नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)