Motihari: हरसिद्धि थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत से अज्ञात युवक का शव बरामद, गला दबाकर कि गई है हत्या, जांच में जुटी पुलिस
मोतीहारी।
हरसिद्धि में एक युवक की हत्या कर शव फेंका।
पुलिस ने शव को किया बरामद।
गन्ना के खेत के किनारे बोरा में रखा हुआ था युवक का शव।
सूचना पर अरेराज डीएसपी रंजन कुमार दल बल के साथ पहुंचे।
शव की नही हो सकी है पहचान।
मारपीट करने के बाद गला दबाकर किया गया है हत्या।
हरसिद्धि के चैनपुर में बरामद हुआ है शव।
डीएसपी ने कहा, युवक की पहचान व हत्यारो की खोज में जुटी है पुलिस।