1 साल तक मां की लाश के साथ सोईं 2 बेटियां, कंबल से ढक रखा था लाश, जानें हैरतंगेज पूरा मामला

Digital media News
By -
1 minute read
0
1 साल तक मां की लाश के साथ सोईं 2 बेटियां,  कंबल से ढक रखा था लाश, जानें हैरतंगेज पूरा मामला

वाराणसी. उत्तर प्रदेश की गंगानगरी यानि वाराणसी से एक ऐसी शॉकिंग खबर सामने आई, जिसने हर किसी को झकझोर दिया है। यहां दो मां के शव के साथ दो बेटियां एक साल तक सोती रहीं। जबकि लाश कंकाल बन चुकी थी। जब कोई उनके घर आता तो वह अंदर से दरवाजा बंद कर देती थीं। कोई रिश्तेदार आता तो उसे घर में घुसने नहीं देती थीं। मां के शव के साथ घर में कैद हो गईं दो बेटियां

दरअसल, उषा तिवारी नाम की महिला की पिचले साल 8 दिसंबर 2022 को मौत हो गई थी। इसके बाद मृतक महिला की दो बेटियां मां की लाश घर के अंदर रखकर समाज और रिश्तेदारों से अलग होकर अपने ही घर में कैद हो गईं। 27 साल की पल्लवी और 19 साल की वैष्णवी ने मां के शव को एक साल तक जमाने की नजर से बचाकर घर में छिपाकर रखा। मां दूर चली गईं... लेकिन शव को दूर नहीं करेंगे.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)