दरअसल, उषा तिवारी नाम की महिला की पिचले साल 8 दिसंबर 2022 को मौत हो गई थी। इसके बाद मृतक महिला की दो बेटियां मां की लाश घर के अंदर रखकर समाज और रिश्तेदारों से अलग होकर अपने ही घर में कैद हो गईं। 27 साल की पल्लवी और 19 साल की वैष्णवी ने मां के शव को एक साल तक जमाने की नजर से बचाकर घर में छिपाकर रखा। मां दूर चली गईं... लेकिन शव को दूर नहीं करेंगे.
1 साल तक मां की लाश के साथ सोईं 2 बेटियां, कंबल से ढक रखा था लाश, जानें हैरतंगेज पूरा मामला
By -
नवंबर 30, 20231 minute read
0
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ