अब मेरी ड्यूटी खत्म हो गई...,जब बीच रास्ते में ही ट्रेन रोककर चला गया ड्राइवर, यात्रियों में हड़कंप, जाने पूरा मामला
कुछ देर में स्टेशन अधीक्षक आए और इंजन के पास जाकर ड्राइवर और गार्ड से पूछा तो उन्होंने कहा कि उनकी ड्यूटी का समय खत्म हो चुका है, लिहाजा अब वे आगे नहीं ले जाएंगे। यह भी कहा कि उनकी स्वास्थ्य अच्छा नहीं है। उन्होंने अपना मेमो दिया और घर चले गए। इससे हड़कंप मच गया।
अधीक्षक ने इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी। सूचना से वहां भी खलबली मच गई। अव्यवस्था के बीच गोंडा से दूसरे ड्राइवर और गार्ड भेजे गए। इसके बाद ट्रेन शाम चार बजकर 50 मिनट पर रवाना हो सकी।