Karachi to Noida Trailer: सीमा हैदर कि फिल्म 'कराची टू नोएडा' का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें वीडियो

Digital media News
By -
2 minute read
0
Karachi to Noida Trailer: सीमा हैदर कि फिल्म 'कराची टू नोएडा' का जबरदस्त ट्रेलर हुआ रिलीज, देखें वीडियो

सीमा हैदर पर बन रही फिल्म कराची टू नोएडा का ट्रेलर आ गया है। जानी फायरफॉक्स ने 3 मिनट का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म में सीमा हैदर की किरदार का नाम सायमा हैदर खान रखा गया है। गुलाम हैदर के रोल में बॉलीवुड एक्टर एहसान खान नजर आ रहे हैं।

फिल्म के ट्रेलर में हिन्दुस्तान से पाकिस्तान तक के कई सीन दिखाए गए हैं। सीमा हैदर के अलावा सचिन मीणा, सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर समेत कई किरदारों को दिखाया गया है। फिल्म में कई ऐसे डायलॉग दिखाए गए हैं जिनपर विवाद हो सकता है। यही नहीं जिस सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने की आशंका जताई जा रही है, उसे फिल्म में रॉ का ही एजेंट बताया गया है।

फिल्म 'कराची टू नोएडा' अमित जानी और भारत सिंह मिलकर प्रॉड्यूस कर रहे हैं जबकि निर्देशन जयंत सिन्हा का है। सीमा हैदर का किरदार फरहीन फलक निभा रही हैं तो सचिन मीणा के रोल में आदित्य राघव हैं।
नीचे देखें ट्रेलर
 
गदर-2 के मेजर मलिक रोहित चौधरी कराची पुलिस कमिश्नर और याया खान मनोज बक्शी पाकिस्तानी आर्मी अफसर के रोल में दिखेंगे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ इसी साल नोएडा आ गई थी। वह अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ नोएडा के रबूपुरा गांव में रह रही है। सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने की आशंका भी जाहिर की जा रही है, जिसकी अभी जांच चल रही है। वहीं, सीमा का कहना है कि पबजी गेम खेलते हुए उसकी मुलाकात सचिन से हुई थी। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया और वह पाकिस्तान से भारत आ गई। सीमा अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी, जिसकी वजह से उसे गिरप्तार किया गया था। अभी वह जमानत पर है। सीमा ने राष्ट्रपति से भारत की नागरिकता देने की भी गुहार लगाई है। वह अब खुद को सचिन की पत्नी और हिंदू कहती है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)