Delhi: शुरू हुआ रामलीला मंचन, श्रीराम से युद्ध करने मुंबई कोलकाता नहीं अमेरिका से भारत आया रावण

Digital media News
By -
0
Delhi: शुरू हुआ रामलीला मंचन, श्रीराम से युद्ध करने मुंबई कोलकाता नहीं अमेरिका से भारत आया रावण

दिल्ली में एक बार फिर धूमधाम से रामलीला मंचन की शुरुआत हो गई है। रामलीला की खुमारी इस कदर छाई हुई है कि मुंबई ही नहीं अमेरिका से भी अभिनय के लिए कलाकार आए हुए हैं। अशोक विहार फेज-2 में आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित रामलीला में श्रीराम से युद्ध लड़ने के लिए तो रावण खास अमेरिका से भारत आया है।

दिल्ली की रामलीलाओं में रावण के किरदार में बॉलीवुड के कलाकार भी अभिनय दिखाएंगे।

वर्ष 1978 से निभा रहे किरदार : पेशे से टेंट कारोबारी रह चुके सुनील दत्त गुप्ता ने बताया कि वह वर्ष 1978 से रामलीलाओं में अलग-अलग किरदार निभाते आ रहे हैं। पहले वह दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में रहते थे, लेकिन अब पांच-छह साल से अमेरिका के सिएटल में रहते हैं। रामलीला का शौक दिल्ली खींचकर लाया है। खासतौर पर रामलीला में रावण का किरदार निभाने के लिए आया हूं। 62 वर्ष की उम्र हो चुकी है। छह फीट एक इंच लंबाई और 112 किलोग्राम वजन है। रावण के सारे संवाद एकदम कंठस्थ है।

माता सीता का हरण चंद्रयान से होगा

लालकिला मैदान में लीला का मंचन करने वाली नव श्री धार्मिक लीला कमेटी के प्रचार मंत्री राहुल शर्मा ने बताया कि इस बार चंद्रयान से माता सीता का हरण होगा और सूर्ययान (आदित्य) से भगवान हनुमान संजीवनी बूटी लेकर लाएंगे। युवाओं को लीला से जोड़ने के लिए इस बार रामलीला का वॉट्सऐप चैनल बनाया है। इसकी मदद से प्रतिदिन होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी जाएगी।

गणेश पूजन के साथ रामलीला का मंचन शुरू

बता दें कि, दिल्ली में अलग-अलग रामलीलाओं में पहले दिन भगवान गणेश के पूजन से लेकर गणेश द्वारा तुलसी माता को श्राप देने, शिव पार्वती संवाद, भगवान राम के जन्म की वजह, रावण-वेदवती संवाद सहित कई दूसरे प्रसंगों का मंचन हुआ।

केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी पूजन में पहुंची : लालकिला मैदान स्थित माधवदास पार्क में श्री धार्मिक लीला कमेटी के महासचिव धीरजधर गुप्ता, सचिव प्रदीप शरण और प्रवक्ता रवि जैन ने बताया कि गणेश पूजन के बाद नारद तपस्या को खंडित करने के लिए कामदेव को जाने, नारद- विष्णु संवाद दूसरे प्रसंगों का मंचन हुआ। लवकुश रामलीला कमेटी द्वारा लालकिला मैदान में आयोजित रामलीला के गणेश पूजन समारोह में भी केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी पहुंचींं।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)