Viral Video: इंसान और बंदर के प्रेम की अनोखी मिसाल, किसान की मौत पर फूट-फूट कर रोया बंदर, देखें वीडियो, जानें पूरा मामला

Digital media News
By -
2 minute read
0
Viral Video: इंसान और बंदर के प्रेम की अनोखी मिसाल, किसान की मौत पर फूट-फूट कर रोया बंदर, देखें वीडियो, जानें पूरा मामला
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से दिल को झकझोर देने वाली एक वीडियो सामने आई है। आपने इंसान की मौत पर इंसान को रोते हुए तो देखा होगा, लेकिन इस वीडियो में एक किसान की मौत पर बंदर शोक मना रहा है।

हैरानी की बात ये है कि यह बंदर जंगल में रहता है और जब इसको किसान की मौत की खबर लगी तो यह जंगल से किसान के घर पहुंच गया।

दरअसल, लखीमपुर के रहने वाले किसान चंदन वर्मा करीब 4 साल पहले जब अपने खेतों पर जाया करते थे, तभी उनकी दोस्ती इस बंदर से हुई थी। घरवालों ने जानकारी देते हुए बताया कि बंदर को अक्सर किसान चंदन वर्मा रोटियां खिलाते थे। बंदर भी चंदन वर्मा को देख फ़ौरन उनके पास आ जाता था और उनके साथ बैठकर रोटी खाता था। दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती थी।

वहीं 2 माह पहले चंदन वर्मा अचानक पैरालिसिस से ग्रस्त हो गए। कई जगह उनका इलाज चला और बीमारी के कारण चंदन वर्मा अपने खेतों पर नहीं जा पाए। बताते हैं इस दौरान बंदर उनकी राह देखता था। इसी बीच चंदन वर्मा की मौत हो गई। मगर न जाने कैसे चंदन वर्मा की मौत की खबर इस बंदर को लग गई।


जिसके बाद यह बंदर जंगल से किसान चंदन वर्मा के घर पहुंच गया। यहां जैसे ही उसने चंदन वर्मा के शव को देखा तो फुट-फूटकर रोने लगा। कभी आंगन में सबके पास बैठकर तो कभी महिलाओं के गोद में सर रखकर बंदर रोने लगा। यह देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरान रह गए। इसी बीच जब किसी ने चंदन वर्मा के मुख से चादर हटाई तो उनका चेहरा देखकर बंदर और जोर-जोर से रोने लगा। करीब 2 घंटे तक यह बंदर शव के पास बैठा रहा और चंदन को अंतिम विदाई देकर वापस जंगल चला गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)