Viral Video: नशा चढ़ते ही इंग्लिश सीख गया लड़का, अंग्रेजी में देने लगा फटाफट जवाब, वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे हंसी
Funny Video Today: सोशल मीडिया आज के समय में मनोरंजन का सबसे जबरदस्त प्लेटफॉर्म बनकर उभरा है. यहां समय कब बीत जाता है, पता ही नहीं चलता है. इसकी एक बड़ी वजह है यहां बड़ी तादाद में ऐसा कंटेंट अपलोड किया जाता है जो किसी को भी हंसा-हंसाकर लोटपोट कर देगा.अभी एक ही फनी वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो एक ऐसे लड़के से जुड़ा है जो नशे में पूरी तरह डूब चुका है. मगर नशे की हालत में वो ऐसी जबरदस्त अंग्रेजी बोलता है, जिसने सामने खड़े शख्स को भी चौंक दिया. वीडियो अभी तक हजारों की तादाद में व्यूज और लाइक बटोर चुका है. इसपर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं.
नशे में लड़का मगर जवाब अंग्रेजी में मिले
सामने आए कुछ सेकंड के वीडियो में देखेंगे कि कुछ लड़के नशा करने के बाद सड़क पर घूम रहे हैं. इधर एक न्यूज रिपोर्टर ने उन्हें देखा तो तुरंत सवाल पूछने पहुंच गया. रिपोर्टर ने जानना चाहा कि लड़के नशा क्यों करते हैं. मगर खुद उसे ऐसे जवाब मिले कि बेचारा चुपचाप खिसक गया. मजेदार फ्रेम में देख सकते हैं कि रिपोर्टर लड़के के पास पहुंचा और उससे पूछा कि क्या वो इंग्लिश जानता है? लड़के ने अंग्रेजी में जवाब देते हुए हां कहा. इसपर रिपोर्टर को भरोसा नहीं हुआ तो तुरंत इंग्लिश में पूछा कि उसका नाम क्या है?
पूछने वाले को अंग्रेजी में पड़ी फटकार
मगर हैरानी होगी कि नशे में पूरी तरह डूब चुका लड़का इसका खूब जवाब देता है. लड़का कहता है कि उसका नाम अर्जुन है. रिपोर्टर कंफर्म करके पूछता है कि उसका नाम आर्जुन है? लड़का दोबारा हां में सिर हिलाता है. अब सवाल होता है कि वो हर रोज नशा करता है क्या? लड़के ने फिर अंग्रेजी में जवाब देते हुए हां कहा. अब रिपोर्टर उससे साफ पूछता है कि वो नशे में इंग्लिश बोलता है या फिर सचमुच अंग्रेजी की समझ रखता है? फ्रेम में इसके बाद जो कुछ नजर आया हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे. लड़के अंग्रेजी ने रिपोर्टर को फटकार लगाते हुए कहता है कि वो अब चुप हो जाए और चुपचाप यहां से निकल जाए. फ्रेम में ये एक ऐसा हिस्सा है जो किसी को भी हंसने पर मजबूर कर देगा. इसके बाद रिपोर्टर चुपचाप खिसक गया.
यहां इंस्टाग्राम पर
लड़के और रिपोर्टर का ये मेजादर वीडियो हर तरफ छाया हुआ है. वीडियो पर नेटिजन भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. मालूम हो कि वीडियो इंस्टाग्राम पर dramebaazchhori99 नाम के हैंडल से भी शेयर किया गया है.