बता दें कि मेरी माटी, मेरा देश कार्यक्रम के तहत बक्सर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अस्वनी चौबे शहीदों की मूर्ति पर जमा धूल और मिट्टी देख भड़क उठे. 1942 के आंदोलन के दौरान चार क्रान्तिकारी अंग्रेजों की गोलियों के शिकार हो गए थे. ऐसे में उनकी मूर्ति डुमराव के शहीद स्थल पर लगी हुई थी.
शहीदों के माल्यार्पण के दौरान मूर्तियों पर जमी गंदगी को देखकर चौबे भड़क गए, केंद्रीय मंत्री गुस्से में जमी हुई धूल-मिट्टी को खुद हाथों और कपड़ों से साफ करने लगे. उन्होंने सफाई करने के बाद माल्यार्पण किया.
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्वनी कुमार चौबे ने नीतीश कुमार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि बिहार और देश के शहीदों का अपमान इंडिया गठबंधन के द्वारा किया जा रहा है. जो भी ऐसे अपमान करेगा वह बर्बाद हो जाएगा.
अश्वनी कुमार चौबे ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को बिहार के शहीदों की चिंता नहीं है. वो तो फिल्म बनाने के लिए कभी बेंगलुरु तो कभी मुंबई घूम रहे हैं. यह लोग कभी शहीदों का अपमान करते हैं तो कभी सनातन संस्कृति का अपमान करते हैं, ऐसे लोगों के गठबंधन पर जनता कैसे भरोसा करेगी.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ