Bihar: जब अपने कटे हुए हाथ को लेकर सड़क पर निकल गया युवक, आखिर गंगा में क्यों करने जा रहा था प्रवाहित, जानें पूरा मामला

Digital media News
By -
2 minute read
0
Bihar: जब अपने कटे हुए हाथ को लेकर सड़क पर निकल गया युवक, आखिर गंगा में क्यों करने जा रहा था प्रवाहित, जानें पूरा मामला फुल्लीडूमर थाना क्षेत्र के कैथा ग्राम निवासी एक विक्षिप्त युवक का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. युवक अपने कटे हुए बाएं हाथ को दाएं हाथ में लेकर भागलपुर जिले के सुल्तानगंज बाजार में घूमता हुआ नजर आ रहा है.
वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहे विक्षिप्त युवक की पहचान कैथा ग्राम निवासी राधेश्याम यादव के पुत्र सुमन कुमार (28 वर्ष) के रूप में हुई है.

रविवार (3 सितंबर) की दोपहर विक्षिप्त युवक अपने गांव से किसी के अंतिम संस्कार में सुल्तानगंज के लिए जा रहा था, लेकिन ग्रामीणों ने उसे वाहन से उतार दिया था. इसके बाद वह किसी अन्य साधन से सुल्तानगंज आ गया था, जहां किसी ट्रेन की चपेट में आने से उसका बायां हाथ कट गया. इसके बाद वह अपने कटे हाथ को दूसरे हाथ में लेकर रविवार की देर शाम सुल्तानगंज बाजार में घूमता नजर आया.

इलाज के लिए कराया गया भर्ती

सुल्तानगंज में ही पुलिस को जैसे ही इस घटना की सूचना मिली तो आनन फानन में विक्षिप्त युवक को पकड़कर इलाज के लिए रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज लाया गया. यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल भागलपुर मायागंज में भर्ती कराया गया. वहीं पुलिस ने युवक से पूछताछ करने के बाद उसके परिजनों को घटना की सूचना दी.

इस संबंध में सुल्तानगंज थाना के अपर थानाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त है. उसका हाथ किसी ट्रेन की चपेट में आने से कट गया था. वह अपने हाथ को लेकर गंगा में प्रवाहित करने जा रहा था. इससे पहले पुलिस ने उसे पकड़कर प्राथमिक उपचार के लिए रेफरल अस्पताल सुल्तानगंज पहुंचाया. यहां से बेहतर इलाज के लिए जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल मायागंज रेफर कर दिया गया. युवक के परिजनों को घटना की सूचना देकर बुला लिया गया है.

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)