अब टेंशन लेने की नहीं है जरूरत, बिजनेस करने के लिए बिहार सरकार दे रही 10 लाख रुपये, इस लिंक से आवेदन करें ऑनलाइन
बक्सर : बिहार में अगर आप बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर हैं। ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में बिजनेस करने के लिए सरकार के द्वारा 10 लाख रुपये दिए जायेंगे। इसके लिए उद्योग विभाग के द्वारा ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं।बता दें की इस वित्तीय वर्ष के लिए 15 से 30 सितंबर तक उद्योग विभाग के पोर्टल पर आवेदन प्राप्त किया जाएगा। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 10 लाख प्राप्त करने के लिए आवेदन को जल्द से जल्द पूरा करें।
मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत 8000 आवेदनों का चयन जिलावार किया जायेगा। जिन आवेदकों का चयन होगा उन्हें सरकार के द्वारा पांच लाख रुपये अनुदान और पांच लाख ब्याज मुक्त लोन दिया जायेगा। इसको लेकर सूचना जारी कर दी गई हैं।
युवाओं को मुख्यमंत्री अनुसूचित जाति/जनजाति उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री महिला उद्यमी योजना, मुख्यमंत्री अति पिछड़ा वर्ग उद्यमी योजन, मुख्यमंत्री युवा उद्यमी के तहत बिजनेस के लिए लोन उपलब्ध कराया जायेगा। आप वेबसाइट udyami.bihar.gov.in पर जा कर आवेदन करें।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ