शर्मनाक: शादी में मछली नहीं बनने पर स्टेज पर दूल्हे ने दुल्हन को मारा थप्पड़, टूटी शादी, क्लिक👇👇

Digital media News
By -
0
शर्मनाक: शादी में मछली नहीं बनने पर स्टेज पर दूल्हे ने दुल्हन को मारा थप्पड़, टूटी शादी, क्लिक👇👇

बीते एक सप्ताह में यूपी और बिहार के अलग-अलग जगहों से ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं, जब रस्म पूरी होने से पहले ही शादियां टूट गई. कुछ शादियां तो काफी मामूली वजहों से टूटी. वहीं कुछ मामलें में काफी मुश्किल से पुलिस को समझौता कराना पड़ा.
नीचे जानिए विस्तार से 👇👇👇

UP News: उत्तर प्रदेश के देवरिया में मछली को लेकर शादी में भयंकर हंगामा हो गया. दूल्हा-दुल्हन पक्ष में खूब मारपीट हुई और मछली के चक्कर में ये शादी ही टूट गई.

UP News: शादी में हंगामे और लड़ाई की खबर अक्सर आपने सुनी होगीं. मगर क्या कभी मछली के लिए शादी में हंगामा हो सकता है और दुल्हन-दूल्हा पक्ष के लोग आपस में भिड़ सकते हैं? ये शायद ही आपने कभी सुना या देखा हो. मगर ये सच है. दरअसल उत्तर प्रदेश के देवरिया में मछली को लेकर शादी में भयंकर हंगामा हो गया. दूल्हा-दुल्हन पक्ष में खूब मारपीट हुई और मछली के चक्कर में ये शादी ही टूट गई।

यहां तक की बात पुलिस तक आ पहुंची और मछली के चक्कर में हुए हंगामे के बाद दुल्हन के पिता ने दूल्हा समेत उसके परिवार वालों के खिलाफ केस भी दर्ज करवा दिया. अब ये मामला चर्चाओं में बना हुआ है. जानिए आखिर देवरिया में ये क्या हुआ?  

मछली के चक्कर में हुआ शादी में हंगामा
गौरतलब है कि देवरिया जिले के बघौचघाट थाना क्षेत्र के आनंदनगर गांव की रहने वाली एक युवती की शादी बिहार के गोपालगंज जिले के थाना भोरे के कुर्थीयां गांव के रहने वाले सुरेंद्र शर्मा के बेटे अभिषेक शर्मा से तय हुई थी. 11 जुलाई को गोपालगंज से देवरिया बारात आई थी. द्वारपूजा और जयमाल का कार्यक्रम भी सम्पन्न हो चुका था.

इसी दौरान दूल्हे के दोस्त खाने के स्टॉल की तरफ बढ़े. उन्होंने देखा कि वहां सिर्फ पूरी-सब्जी, पनीर-पुलाव ही है. लेकिन मछली नहीं है. ये देखते ही वह भड़क गए. दोस्तों ने दूल्हे से शिकायत कर दी और बता दिया कि तिलक में हम लोगों ने लड़की वालों को मछली खिलाया था. मगर शादी में हमें मछली नहीं खिलाया गया है. ये सुनते ही दूल्हा भड़क गया और दुल्हन पक्ष को लेकर भला-बुरा कहने लगा. लड़की की मां का आरोप है कि दूल्हे ने उनकी लड़की तो भी इस दौरान थप्पड़ मारा.

शुरू हो गई मारपीट
दूल्हे द्वारा दुल्हन पक्ष को लगातार भला-बुरा कहा गया. आखिर में दुल्हन पक्ष भी इसको लेकर भड़क गया और दोनों पक्षों में जमकर मारपीट शुरू हो गई. मामले की सूचना पुलिस को मिली. पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची. मगर तब तक दूल्हा बारात लेकर वापस लौट गया. पुलिस ने पहुंचते ही कुछ लोगों को हिरासत में लिया और बारात में आई बोलेरो को भी अपने कब्जे में ले लिया. बता दें कि इस मारपीट में दोनों पक्षों के कई लोगों को चोटें आई हैं.

अब लड़की के पिता की तहरीर पर दूल्हे अभिषेक शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, राम प्रवेश शर्मा, राजकुमार व कुछ अज्ञात के खिलाफ बघौचघाट पुलिस में केस दर्ज करवाया गया है. पुलिस ने सभी के खिलाफ धारा- 115(2), 352, 351(2), 191(2) व दजेह प्रतिषेध अधिनियम के तहत केस दर्ज कर लिया है.

वहीं बिहार के भागलपुर से एक ऐसा भी मामला सामने आया जब एक बाराती की हत्या कर दी गई. इस वजह से लड़का-लड़की का विवाह नहीं हो पाया. ऐसे ही कुछ घटनाओं की यहां चर्चा हो रही है.

बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार की रात गायघाट से बारात बरूराज के धूम नगर पहुंची. दुल्हन के दरवाजे पर बरातियों का स्वागत हुआ.मगर ऐन मौके पर जयमाला के समय स्टेज पर पहुंची दुल्हन को देख कर दूल्हे ने शादी से इनकार कर दिया. दरअसल, लड़के ने दुल्हन बदल देने का आरोप लगाया. क्योंकि जयमाला स्टेज पर दुल्हन बनकर लड़की की छोटी बहन पहुंची हुई थी. इसी बीच पुलिस को भी लड़के वालों ने बुलाया लिया. तब जाकर मामला खुला. बताया जाता है कि 

मुजफ्फरपुर में लहंगे के कारण बदल गई दुल्हन
मुजफ्फरपुर के गायघाट के टुनटुन कुमार की शादी धूम नगर बखरी के सपना कुमारी से तय हुई. जब बारात आई तो दुल्हन को लहंगा पसंद नहीं आया और उसने शादी से साफ इंकार कर दिया. तब माता पिता ने उसे काफी समझाया फिर भी वो शादी के लिए तैयार नहीं हुई.फिर उसकी छोटी बहन को तैयार कर जयमाला के लिए भेज दिया गया. बरूराज थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी को समझाया. सभी को थाने पर लाया गया और वहां शादी की रस्म पूरी हुई

पहले लहंगे पर विवाद, फिर स्टेज पर बदली दुल्हन... दूल्हे ने जमकर काटा बवाल, फिर... 

बलिया में कूलर की वजह से टूट गई शादी
यूपी के बलिया में एक शादी सिर्फ कूलर के चलते टूट गई. यहां बलिया के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र में एक बारात आई हुई थी. बारात के लिए इस उमस भरी गर्मी में कूलर की व्यवस्था की गई थी. एक तरफ शादी की रस्में चल रही थी, दूसरी तरफ कूलर की हवा खाने को लेकर बारातियों में विवाद हो गया और फिर वेलोग लड़की के घर वालों से भिड़ गए. इसका खामियाजा दूल्हे को भुगतना पड़ा. दुल्हन के कहा कि जब शादी से पहले दूल्हे पक्ष के ये हाल हैं तो शादी के बाद न जाने क्या होगा. दुल्हन का मानना है कि अभी से झगड़ा शुरू हो गया है तो घर जाने पर क्या होगा.

नवगछिया में दूल्हे के मौसा को दुल्हन के भाई ने मार दी गोली
नवगछिया के इस्माईलपुर में 14 जुलाई की रात शिवमन्दिर टोला के अर्जुन मंडल की बेटी पिंकी कुमारी की शादी थी. भागलपुर के पीरपैंती के मोहनपुर निवासी दीपक कुमार विवाह होने वाला था. बारात दुल्हन के घर पहुंचने ही वाली थी, तभी लड़की के फुफेरे भाई ने कहा कि दूल्हे की गाड़ी दुल्हन के घर पर लगेगी. दूल्हे के मौसा का कहना था कि गाड़ी दरवाजे तक नहीं जा पायेगी, क्योंकि सड़क के बीचों बीच बिजली का खंभा है. मौसा ने कहा कि मैं दूल्हे को गोद में लेकर दरवाजे तक जाऊंगा. 

दुल्हन कर रही थी इंतजार, शादी का चल रहा था जश्न... तभी लड़की के भाई ने मार दी दूल्हे के मौसा को गोली 

तभी दुल्हन के फुफेरे भाई ने कट्टा निकालकर एक राउंड हवाई फायरिंग कर दी. जब दूल्हे के मौसा ने ऐसा करने से मना किया तो दुल्हन के फुफेरे भाई ने दूल्हे के मौसा के सिर में गोली मार दी. इसके बाद बारात दरवाजे से लौट गई. हाथों में मेहंदी लगे दुल्हन इंतजार करती रही और शादी नहीं हो पाई.

बांदा में शराबी दूल्हा ने किया हंगामा
यूपी के बांदा में एक विवाह के दौरान जयमाल के समय दूल्हे की अजीबोगरीब हरकत के कारण शादी टूट गई. दरअसल, शराब के नशे में दूल्हे ने दुल्हन की मां और बाबा को थप्पड़ मार दिया. इससे शादी के रस्मों के बीच हंगामा मच गया. पइर गुस्साई दुल्हन ने शादी से इनकार कर आगे की रस्में रोक दी. वहीं पुलिस दूल्हे समेत चार लोगों को थाने ले गई. इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मंदिर में जयमाल की रस्म पूरी हुई।
Tags:

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)