Ghaziabad: पार्क में खेल रहे 11 साल के बच्चे पर पिटबुल ने किया हमला, विरोध करने पर मालिक करने लगा गाली-गलौज

Digital media News
By -
2 minute read
0
Ghaziabad: पार्क में खेल रहे 11 साल के बच्चे पर पिटबुल ने किया हमला, विरोध करने पर मालिक करने लगा गाली-गलौज गाजियाबाद के गोविन्दपुरी की डबल स्टोरी कॉलोनी में गुरुवार देर शाम पार्क में खेल रहे 11 वर्षीय बच्चे पर पिटबुल ने हमला बोल दिया। खुंखार हुए पिटबुल ने बच्चे का मुंह बुरी तरह नोंच डाला और उसकी छाती पर भी हमला किया। बच्चे को उपचार के लिए सीएचसी ले जा गया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल बच्चे का हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। 

आरोप है कि घटना की शिकायत करने पर कुत्ता पालक ने बच्चे के परिजनों से गाली गलौज की और रिपोर्ट दर्ज कराने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी। डबल स्टोरी निवासी राकेश गन्ने के जूस का ठेला लगाते है। रोकश का 11 वर्षीय पुत्र अंश कक्षा दो में पढ़ता है। राकेश ने बताया कि गुरुवार शाम अंश कॉलोनी के पार्क में खेल रहा था। तभी एक व्यक्ति अपने पिटबुल नस्ल के कुत्ते का पार्क में घुमा रहा था। आरोप है कि कुत्ता बच्चे को अकेला देखकर आक्रामक हो गया और उस पर हमला बोल दिया। 

कुत्ते ने बच्चे का मुंह अपने जबड़े में ले लिया और उसकी छाती पर भी हमला किया। अंश किसी तरह कुत्ते के चंगुल से छूटा। अंश के रोने की आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और उसके उपचार के लिए दिल्ली-मेरठ मार्ग स्थित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। चिकित्सकों के अनुसार कुत्ते ने बच्चे के होंठ तथा छाती पर गहरे जख्म किए हुए थे। सीएचसी पर प्राथमिक उपचार के बाद बच्चे को गाजियाबाद रेफर कर दिया गया।

घटना का विरोध जताने पर कुत्ता पालक ने की गाली गलौज 

राकेश का आरोप है कि कुत्ता पालक से जब उन्होने घटना का विरोध जताया तो उसके पुत्र ने उनके साथ अभद्रता की। आरोपी ने गाली गलौज की और रिपोर्ट करने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

जंजीर खोलकर पार्क में घुमा रहें थे कुत्ता

राकेश का आरोप है कि कुत्ता पालक बिना जंजीर के ही उसे पार्क में घुमाते हैं। गुरुवार को भी बिना जंजीर के ही कुत्ता पार्क में छोड़ दिया गया। इसी दौरान कुत्ते ने अंश पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)