Viral Video: अपना फुंका तो दूसरे गाँव का ट्रांसफार्मर खोल लाए गांव वालें, देखिए वायरल वीडियो, जानें पूरा मामला...

Digital media News
By -
3 minute read
0
Viral Video: अपना फुंका तो दूसरे गाँव का ट्रांसफार्मर खोल लाए गांव वालें, देखिए वायरल वीडियो, जानें पूरा मामला...उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बिजली गुल होने पर एक गाँव के लोग दूसरे बाढ़ से घिरे गाँव का ट्रांसफार्मर खोलकर जबरन नाव से उठा ले गए। उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां बिजली गुल होने पर एक गाँव के लोग दूसरे बाढ़ से घिरे गाँव का ट्रांसफार्मर खोलकर जबरन नाव से उठा ले गए। सूचना मिलने पर बिजली विभाग में हड़कंप मच गया। जेई ने छह ग्रामीणों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया। वहीं नाव से ट्रांसफार्मर ले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बत्ती हुई गुल तो कर लिया ट्रांसफार्मर चोरी

दरअसल, फर्रुखाबाद के कटरी क्षेत्र के कुछ गांवों में अमृतपुर बिजली उपकेंद्र से बिजली आपूर्ति की जाती है। इन दिनों गंगा में आई बाढ़ के पानी से गांव घिरे हुए हैं। जानकारी अनुसार गांव नगरिया बसोला में लगा ट्रांसफार्मर फुंक गया था। जिसे शिकायत के बावजूद नहीं बदला गया। जिससे नाराज नगरिया बसोला के ग्रामीण बुधवार रात बाढ़ से घिरे पड़ोसी गांव मुंशी नगला (बल्लू बेहटा की मड़ैया) नाव से पहुंचे और वहां लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर खोल लिया।

नाव में रखा ट्रांसफार्मर और हो गए रफूचक्कर

आपको बताते चलें कि बाढ़ की वजह से गांव मुंशी नगला की बिजली पहले से ही कटी थी, जिससे ट्रांसफार्मर खोलने में दिक्कत भी नहीं हुई। उधर, ट्रांसफार्मर खोलते देख मुंशी नगला के ग्रामीणों ने विरोध भी किया, लेकिन वह नहीं माने और ट्रांसफार्मर को नाव में रखकर अपने गांव ले गए। जिसके बाद गाँव नगरिया बसोला के प्रधान ने इसकी सूचना फ़ौरन जेई को दी।

6 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

वहीं जेई होरीलाल वर्मा ने नगरिया बसोला निवासी जितेंद्र, दल सिंह, शिवराम, मौजीलाल, रामरहीस व एक अज्ञात के खिलाफ ट्रांसफार्मर चोरी का मुकदमा कायमगंज कोतवाली में दर्ज कराया दिया। जेई ने बताया कि पता चला है कि ग्रामीणों की शाहजहांपुर की लाइन से जोड़कर गांव में बिजली आपूर्ति चालू करने की योजना थी। ट्रांसफार्मर चोरी के साथ ही गैरकानूनी तरीके से शाहजहांपुर की लाइन जोड़ने के मामले की भी जांच की जाएगी।


वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर इस पूरी घटना का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है कि कुछ लोग नदी के बीच में नाव पर खड़े होकर एक ट्रांसफार्मर खोल रहे हैं। दरअसल, ये नदी नहीं है बल्कि गांव मुंशी नगला है। बाढ़ की वजह से ये पूरा गाँव जलमग्न हो गया है। इसी के चलते यहां की बिजली आपूर्ति भी बंद कर दी गई है। सोशल मीडिया पर यूजर्स इस वीडियो को इस वीडियो को शेयर करते हुए लिख रहे हैं, 'कितने तेजस्वी लोग हैं हमारे पास, कितने शानदार विचार रखते हैं।'

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)