Viral Video: जब पिता के सामने ही पैग बनाने बैठ गया बेटा, आगे जो हुआ... वीडियो देख नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी, देखें मजेदार वीडियो
कभी डांस करके, कभी मस्ती-मजाक करके तो कभी प्रैंक (Prank) करके लोग वीडियो बनाते हैं, जिसमें वो अपने परिवार को भी शामिल कर लेते हैं. हालांकि कई बार प्रैंक फेल भी हो जाते हैं और उन्हें लेने के देने पड़ जाते हैं. सोशल मीडिया पर प्रैंक का एक मजेदार वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है, जिसमें बेटा (Son) अपने पिता (Father) के सामने बैठकर खुद के लिए पैग बनाने लगता है और उसके बाद जो होता है उसे देखकर आप यकीनन हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे.
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर ss_king746 नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिस 1.4 करोड़ से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है. इस पर लोगों ने मजेदार प्रतिक्रियाएं भी दर्ज कराई हैं. एक यूजर ने लिखा है- अकेला-अकेला लग जाएगा तो बाप गुस्सा ही करेगा भाई, जबकि दूसरे ने लिखा है- भाई मौत को छूकर झट से वापस आ गया. यह भी पढ़ें: Viral Video: जन्मदिन पर बर्थडे बॉय के साथ दोस्तों ने किया मजेदार प्रैंक, केक काटते समय हो गया ऐसा कांड
दरअसल, वायरल हो रहा यह वीडियो पिता और बेटे से जुड़ा है, जिसमें बेटा अपने पिता के सामने बैठकर पैग बनाने लगता है.
आप देख सकते हैं कि पिता टीवी देखने में व्यस्त हैं, तभी उनका बेटा शराब की बोतल और एक ग्लास लेकर जमीन पर बैठ जाता है और वो ग्लास में पैग बनाने लगता है. उसकी हरकत को उसके पिता ध्यान से देखते हैं और जब उससे पूछते हैं तो वो कहता है कि वो अपने लिए पैग बना रहा है, इस पर पिता को गुस्सा आ जाता है और वो उसे मारने पर उतारू हो जाते हैं, जिसके बाद बेटा पिता को समझाता है कि वो सिर्फ उनके साथ मजाक कर रहा था.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ