Motihari: जिला नियाजनालय के कैंपस में दिनांक - 25.09.2023 को रोजगार मेला का किया जा रहा है आयोजन, जानें टाईम टेबल
जिला नियोजनालय, पूर्वी चम्पारण, द्वारा जिला नियाजनालय के कैंपस में दिनांक - 25.09.2023 को प्रातः 11:00 बजे एक दिवसीय जॉब कैंप सह कैरियर मार्गदर्शन कैम्प का आयोजन किया जा रहा है| इस जॉब कैम्प में *Chaitanya India Fin Credit Pvt Ltd. (Post - CRE, Qualification- Intermediate*
*With Bike Mandatory, Age : 18-28, Work Place - Bihar)*
और *Plus 91 Technologies Pvt. Ltd. (Post - Junior Trainer, Qualification - 12th- Graduate, Age - 18-27, Work Place - East Champaran)* द्वारा भाग लिया जाएगा | इस जॉब कैंप मे कुल - 100+14 रिक्त पदों पर भर्ती किया जाना है।
अभ्यर्थी अपने रिज्यूम बॉयोडाटा, मूल प्रमाणपत्रों, आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक, फोटो के साथ जिला नियाजनालय कैंपस में रोजगार कैम्प में प्रातः 11:00 उपस्थित हो सकते हैं।