Viral Video: सरकार बना के दिखाऊंगा, मैं फौजी का बेटा हूं, चारा चोर का नहीं, जब भड़के मनीष कश्यप, जानिए और क्या कहा मनीष कश्यप ने
Manish kashyap बिहार के यूट्यूबर और स्वतंत्र पत्रकार यूट्यूबर मनीष कश्यप इन दिनों पटना के बेऊर जेल में बंद हैं। शुक्रवार (22 सितंबर) को पटना कोर्ट में पेशी के दौरान भड़क गए। पेशी से पहले मनीष कश्यप ने कोर्ट में मौजूद स्थानीय पत्रकार और यूट्यूबर्स से गुस्से में कहा कि, 'मैं फौजी का बेटा हूं, चारा चोर का नहीं।मेरे दादा ने चीन के साथ और पिता ने पाकिस्तान के साथ युद्ध लड़ा था, मैं इन लोगों से डरने वाला नहीं हूं।'
मनीष कश्यप ने एक बार फिर तेजस्वी यादव को ललकाराते हुए कहा कि, मैं लगभग 6 महीने से चुप हूं...लेकिन इन लोगों ने मुझे अब परेशान कर दिया है। मैं किसी से डरने वाला नहीं हूं।'
'ये लोग मुझे गंजेड़ी, नशेड़ी के बीच में बिठा देते हैं...'
मनीष कश्यप ने कहा कि, '6 महीने से चुप था, शांति से आर रहा था और शांति से जा रहा था लेकिन अब तो हद हो गई है। ये मुझे गंजेड़ी, नशेड़ी के बीच में बिठा देते हैं। वो लोग मेरे मुंह पर फूंकते हैं। मेरा सर दर्द होता है। और पुलिस कुछ नहीं करती है। अब आप लोग सोच लीजिए किसी दिन दिन हथियार और चाकू भी पहुंच जाएगा। मर्डर भी हो सकता है।'
मनीष कश्यप बोले- 'मैं सरकार बनाकर दिखाऊंगा...'
मनीष कश्यप ने कहा कि, 'आप लोग देखिएगा, एक दिन हम सरकार बनाएंगे। इनको मैं सरकार बनाकर दिखाऊंगा और ये बताऊंगा कि सरकार कैसे चलती है। इन लोगों ने मुझे झुकाने की बहुत कोशिश लेकिन मैं झुकने वाला नहीं हूं। यह हथकड़ी ईमानदार आदमी के हाथ लगी है। बिहार पुलिस में हिम्मत है, तो इनपर केस चलाए।'
"Hum Chara chor ke beta nahin hain"
— Ankur Singh (@iAnkurSingh) September 22, 2023
Listen to Manish Kashyap on how he's being punished for speaking against Tejashwi-Nitish. pic.twitter.com/ukV6Kn3reR
बता दें कि मनीष कश्यप पर बिहार और तमिलनाडु में कई तरह के मामले दर्ज हैं। उनपर बिहार के तमिलनाडु में रह रहे प्रवासियों के फेक वीडियो का प्रचार कराने का भी आरोप है। तमिलनाडु पुलिस ने मनीष के पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून ( NSA ) के तहत भी मामला दर्ज किया है।