उम्मीदवार एग्जाम का रिजल्ट नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक व बताए गए स्टेप्स की मदद से चेक कर सकते हैं.
इस साल NEET UG परीक्षा का आयोजन 5 मई 2024 को हुआ था. ये परीक्षा देश और विदेश में आयोजित की गई थी. एग्जाम का आयोजन एक ही पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 5.20 बजे तक किया गया था. नीट यूजी 2024 देश के बाहर 14 शहरों में व देश भर के 557 शहरों में स्थित कई केंद्रों पर हुई थी. एग्जाम में 24 लाख से अधिक उम्मीदवारों ने भाग लिया था. परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वालों में 10 लाख से अधिक छात्र और 13 लाख से ज्यादा छात्राएं शामिल हैं.
एनटीए (NTA) की तरफ से नीट परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की 29 मई को जारी की गई थी. जिसके बाद आपत्ति विंडो 1 जून को बंद हुई. फाइनल उत्तर कुंजी 3 जून को जारी की गई और आज परीक्षा का परिणाम आ गए. ज्यादा डिटेल्स के लिए उम्मीदवार एनटीए नीट की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं.
नीट यूजी एग्जाम 2024 रिजल्ट Direct Link
NEET UG Result 2024: इन स्टेप्स की मदद से चेक करें परिणाम
स्टेप 1: उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर neet.ntaonline.in पर जाएं.
स्टेप 2: अब उम्मीदवार होमपेज पर उपलब्ध NEET UG Result 2024 लिंक पर क्लिक करें.
स्टेप 3: इसके बाद उम्मीदवार लॉगिन विवरण दर्ज करें.
स्टेप 4: फिर उम्मीदवार सबमिट बटन पर क्लिक करें.
स्टेप 5: अब उम्मीदवार का परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
स्टेप 6: इसके बाद उम्मीदवार परिणाम चेक करें.
स्टेप 7: फिर उम्मीदवार रिजल्ट पेज को डाउनलोड करें.
स्टेप 8: अंत में उम्मीदावर आगे की आवश्यकता के लिए इसकी हार्ड कॉपी अपने पास रख लें।👇👇👇
नई दिल्ली:
NEET UG Result 2024 Declared: मेडिकल एस्पिरेंट्स के लिए बड़ी खबर है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NEET 2024 Result) ने आज यानी 4 जून को नीट परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है. टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार जयपुर के समित कुमार सैनी (Samit Kumar Saini) और देवेश जोशी (Devesh Joshi) ने नीट परीक्षा में टॉप (NEET 2024 Topper) किया है. इस साल 13.16 लाख बच्चों ने नीट परीक्षा पास की है
NEET UG 2024 Result: राजस्थान से सबसे ज्यादा टॉपर्स
नीट यूजी में 13 लाख से अधिक उम्मीदवार सफल हुए हैं. राज्यों की बात करें तो इस साल राजस्थान को सबसे ज्यादा टॉपर्स मिले हैं.राजस्थान के कुल 11 उम्मीदवारों ने नीट रिजल्ट
में रैंक 1 हासिल किया है.
NEET UG Result 2024: रैंक 1 वाले कैंडिडे्टस
नीट परीक्षा में रैंक 1 पाने वाले उम्मीदवार की लिस्ट बहुत बड़ी है. नीट यूजी 2024 में रैंक 1 वाले कैंडिडेट्स के नाम ये रहें-
वेद सुनीलकुमार शेंडे
सैयद आरिफ़िन यूसुफ़ एम
मृदुल मान्या आनंद
आयुष नौगरैया
मज़िन मंसूर
रूपायन मंडल
अक्षत पंगरिया
शौर्य गोयल
तथागत अवतार
चाँद मलिक
प्रचिता
शैलजा एस
सौरव
दिव्यांश
गुणमय गर्ग
आदर्श सिंह मोयल
आदित्य कुमार पांडा
अर्घ्यदीप दत्ता
श्रीराम पी
ईशा कोठारी
कस्तूरी संदीप चौधरी
शशांक शर्मा
शुभन सेनगुप्ता
सक्षम अग्रवाल
आर्यन शर्मा
कहकशा परवीन
देवदर्शन आर नायर
गट्टू भानुतेजा साई
उमायमा मालबारी
कल्याण वी
सुजॉय दत्ता
श्याम झंवर
आर्यन यादव
मानव प्रियदर्शी
पलांश अग्रवाल
रजनीश पी
ध्रुव गर्ग
कृष्णमूर्ति पंकज शिवाल
श्रीनंद शर्मिल
वेद पटेल
सैम श्रेयस जोसेफ
जयति पूर्वाजा एम
माने नेहा कुलदीप
ऋतिक राज
कृति शर्मा
तैजस सिंह
अर्जुन किशोर
रोहित आर
अभिषेक वी जे
सबरीसन एस
दर्श पगदर
शिखिन गोयल
अमीना आरिफ कडीवाला
देवेश जोशी
ऋषभ शाह
पोरेड्डी पवन कुमार रेड्डी
अभिनव सुनील प्रसाद
समित कुमार सैनी
इरम काजी
वदलापुडी मुकेश चौधरी
अभिनव किसना
खुशबू
कृष
लक्ष्य
अंजलि
जाह्नवी
प्रतीक
NEET UG 2024 Result: यूपी टॉप पे
इस साल नीट रिजल्ट में यूपी का डंका बज रहा है. नीट यूजी रिजल्ट में उत्तर प्रदेश टॉप पर है. यहां 165047 उम्मीदवारों ने मेडिकल की प्रवेश परीक्षा पास की है. दूसरे नंबर पर राजस्थान रहा है, यहां से 121240 उम्मीदवार पास हुए हैं. वहीं महाराष्ट्र तीसरे नंबर पर रहा है, यहां के 142665 बच्चे पास हुए हैं. चौथे नंबर पर कर्नाटक से 89088, केरल से 86681, बिहार से 74743, तमिलनाडु से 89426 और पश्चिम बंगाल से 63135 उम्मीदवार सफल हुए हैं.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ