Funny Video: इंटरनेट पर रोज़ाना हमें तरह-तरह के वीडियो देखने को मिलते हैं. इनमें से कुछ वीडियो में तो इतने परफेक्ट स्टंट दिखाई देते हैं कि हम देखकर हैरान रह जाते हैं लेकिन कुछ वीडियो ऐसे भी होते हैं, जिनमें सब कुछ इतना आसान नहीं होता. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की नाला पार करते हुए अलग ही कांड कर लेती है.आपके साथ भी ऐसा हुआ होगा, जब आप कोई काम बहुत एफर्ट से कर रहे हों और वो बिगड़ जाए. वीडियो में लड़की के साथ कुछ ऐसा होता है, जिसके बारे में उसने बिल्कुल ही नहीं सोचा था. कहां वो नाला एक बार में कूदकर स्टंट दिखाने जा रही थी, कहां उसकी सारी मेहनत पानी में चली गई. ये वीडियो देखकर आप लड़की के दिल का हाल तो समझ रहे होंगे, लेकिन सदमा सिर्फ लड़की ही समझ सकती है.
नाला पार कर रही थी लड़की, हो गया कांड
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि एक लडकी एक बड़े से नाले को कूदकर पार कर रही थी. वो बड़ी मेहनत से नाला क्रॉस भी कर लेती है लेकिन खुद का संतुलन नहीं संभाल पाती और वापस से पानी में गिर जाती है. उसे जो चोट लगी है वो तो अलग है फिर उसे लगने वाले सदमा सिर्फ वही समझ सकती है. हालांकि देखने वाले इसे देखकर ज़रूर डर गए. आप कभी भी इस तरह का स्टंट करने से पहले दस बार सोचेंगे.
12 लाख लोगों ने देखा वीडियो
इस वीडियो को @failarmy नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है. अब तक इसे 1 मिलियन यानि 10 लाख से भी ज्यादा लोग देख चुके हैं, जबकि वीडियो को 21 हज़ार से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है. वीडियो पर बहुत से लोगों ने कमेंट किया है. एक यूज़र ने कहा कि आखिरकार कोई लड़की कंटेंट के लिए व्यूज़ पा रही है. कुछ लोगों ने लड़की का हाल जानने की भी कोशिश की है.