बच्ची अपनी परछाई से डरने लगी- Video
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में एक छोटी बच्ची अपनी ही परछाई से डरती नजर आ रही है. यह बच्ची चल रही होती है, तभी उसे अचानक अपनी परछाई दिखाई देती है. वह बच्ची जिस पोजिशन में हाथ उठा रही थी उसी तरह की हलचल परछाई से होने लगी, जिससे वह बच्ची डरने लगती है. वह बच्ची अपनी परछाई को देखकर पीछे हटने लगती है. बच्ची जैसे ही कोई हलचल करती है ठीक वैसा ही हलचल परछाई में होने लगता है, जिसके बाद बच्ची डरकर चिल्लाने लगती है. बच्ची परछाई के बगल से भागना भी चाहती है, लेकिन नहीं भाग पाती है और रोने लगती है. यह बच्ची पूरी तरह से आश्चर्यचकित है कि कोई उसका रास्ता रोक रहा है.
सोशल मीडिया पर यूजर कर रहे कमेंट
इस वीडियो को लोग सोशल मीडिया पर खूब पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो को देखने के बाद यूजर अलग-अलग तरह के कमेंट कर रहे हैं. इस बच्ची के पीछे पड़े लकड़ी के टुकड़े को देखकर एक यूजर ने लिखा 'क्या बच्ची के पीछे सांप पड़ा है'. इस वीडियो में एक महिला हंसते हुए सुनाई दे रही है, जिसे कुछ यूजर्स ने निशाने पर लिया है. एक यूजर ने लिखा 'बच्ची को हेल्प की जरूरत है, ये हंसने की बात नहीं है'. हालांकि इस वीडियो पर अधिकतर यूजर्स ने हंसी का रिएक्शन किया है.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ