शुक्रवार को गांव में युवक ने अपनी 18 वर्षीय बहन की बांके से गला काट कर हत्या कर दी थी और सिर को लेकर सड़क पर घूम रहा था। पुलिस ने आरोपी रियाज को गिरफ्तार कर लिया था। धड़ व सिर को एक साथ सील कर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। शुक्रवार देर शाम पोस्टमार्टम के बाद पुलिस युवती के शव को रिश्तेदारों के साथ लेकर गांव पहुंची तो परिजन बिलख पड़े। उसकीक दो बहनें व पिता बेसुध हो गए।
पुत्र के इस कृत्य से पिता द्रवित थे। गांव में सन्नाटा था और कोई भी कुछ कहने को तैयार नहीं था। वहीं, शनिवार सुबह पुलिस ने आरोपी रियाज को जेल भेज दिया। दूसरे दिन भी पुलिस गांव में मौजूद रही। कोतवाल डीके सिंह ने बताया कि सुरक्षा के दृष्टिगत पुलिस गांव में भ्रमण कर रही है।
कैसे हुई पूरी वारदात?
मामला फतेहपुर थाना क्षेत्र के मिठवारा गांव का है. जानकारी के मुताबिक, बहन आसिफा का गांव के ही चांद बाबू से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और कुछ दिनों पहले वह उसे अपने साथ भगाकर भी ले गया था. हालांकि, बाद में पुलिस ने आशिफा को बरामद करके उसके परिजनों की तहरीर पर चांद बाबू के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया था.
गांव वालों ने बताया कि भाई रियाज अपनी बहन आसिफा और चांद बाबू के अवैध संबंधों से नाराज चल रहा था और इसी के चलते दोनों के बीच कहासुनी हुआ करती थी
21 जुलाई को भी दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी और गुस्से में आकर रियाज ने धारदार हथियार से बहन आसिफा की गर्दन काटकर बेरहमी से हत्या कर दी.
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ