Viral Video: जब एक मंजिला छत पर चढ़ गया सांड, बुलानी पड़ी बुलडोजर। वीडियो वायरल

Digital media News
By -
0

Viral Video: जब एक मंजिला छत पर  चढ़ गया सांड, बुलानी पड़ी बुलडोजर। वीडियो वायरल

 Viral उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले से एक ऐसा वीडियो सामने आया है कि जिसे देखकर आपके भी हैरान रह जाएंगे। यहां के एक गांव में सांड एक घर की छत पर चढ़ गया। ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग को मामले की जानकारी दी। इसके बाद कई घंटों की मशक्कत के बाद सांड को नीचे उतार गया। सांड का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Viral Video) हो रहा है।

ग्रामीणों ने सांड को उतारने की कोशिश

जानकारी के मुताबिक मामला पीलीभीत के लालपुरिया साहेब सिंह गांव का है। यहां बुधवार सुबह एक घर की छत पर आवारा सांड पहुंच गया। मामले की जानकारी होने पर ग्रामीणों ने उसे नीचे उतारने की कोशिश की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली। इस पर ग्रामीणों ने पशुपालन विभाग के अधिकारियों को मामला की जानकारी दी।

गाय तो उतर आई, सांड फंस गया छत पर

गांव वालों ने बताया कि सुबह के समय ये सांड एक गाय का पीछा करते-करते 12 फीट ऊंची छत पर सीढ़ी से चढ़ गया। कुछ समय बाद गाय तो नीचे उतर आई, लेकिन छत पर ही रह गया। नीचे उतरने की कोशिश करने लगा। विफल होने पर सांड तेज आवाज निकालने लगा। इस पर गांव वालों का ध्यान गया।

पशु पालन विभाग की टीम पहुंची गांव

सूचना मिलने पर मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी (सीवीओ) ने सांड को बचाने के लिए चार लोगों की एक टीम भेजी। सीवीओ डॉ. अरविंद गर्ग ने कहा कि हमारी रणनीति सांड को बेहोश करने वाली दवाई का इंजेक्शन लगाने और जेसीबी मशीन की मदद से उसे नीचे ले जाने की थी, क्योंकि बिना बेहोश किए सांड को उतारने पर खतरा था। हालांकि कड़ी मशक्कत के बाद सांड को नीचे उतारा गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)