UP: शादी के दस दिन बाद ही विवाहिता ने बच्ची को दिया जन्म, सदमे में ससुराल पक्ष के लोग, जानिए पूरा मामला।
उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। एक युवती शादी के दस दिन बाद एक बच्ची को जन्म दे दिया। इसकी जानकारी होते ही ससुराल पक्ष सदमे में आ गए। वहीं पति ने अपनाने से इनकार कर दिया। मामले में पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही दो युवकों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।रूरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती की शादी 15 मई 2023 को भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। चौथी की विदा के बाद मायके आ गई। नई नवेली दुल्हन को 25 मई को पेट दर्द होने पर उसको परिजन अकबरपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में ले गए। 26 मई को जहां उसने एक बच्ची को जन्म दिया था,लेकिन कुछ ही देर में नवजात की मौत हो गई थी।
मामले की जानकारी होने पर उसके पति व ससुराली जनों ने युवती को अपनाने से इनकार कर दिया। घटना की चर्चा होने के बाद युवती ने रूरा पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही अरुण पाल व उसके साथी विनय पाल उर्फ रिंकू पर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने और जुबान खोलने पर जाति सूचक गालियां देने के साथ ही धमकियां देने का आरोप लगा पुलिस को तहरीर दी। उसका आरोप है कि परिजनों ने बदनामी के भय से पहले कार्रवाई नहीं करने दी और शादी कर दी। इंस्पेक्टर रूरा समर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर उसके गांव के ही अरुण व विनय पाल के खिलाफ सामूहिक दुष्कर्म व एससी एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश व छानबीन की जा रही है।
Read more news like this on