TCS में 6 लाख तो Walmart में 23 लाख कर्मचारी, देखें दुनिया की सबसे ज्यादा कर्मचारियों वाली कंपनी लिस्ट...
नई दिल्ली. वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) की लिस्ट के मुताबिक दुनिया भर में सबसे अधिक लोगों को रोजगार वालमार्ट उपलब्ध कराती है. वालमार्ट कंपनी ने 23 लाख लोगों को रोजगार दिया हुआ है. दुनिया भर के टॉप 10 एंप्लॉयर में 5 कंपनियां अमेरिका की है. दुनिया के टॉप 10 एंप्लॉयर की सूची में भारत की एक कंपनी शामिल है. आइए जानते हैं दुनिया की सबसे ज्यादा कर्मचारियों की संख्या वाली 10 कंपनियों के बारे में.हाल ही में वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स (World of Statistics) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर दुनिया में सबसे ज्यादा कर्मचारियों वाली कंपनियों की एक लिस्ट जारी की है. इस लिस्ट में वॉलमार्ट, अमेजन, फॉक्सकॉन, एक्सेंचर, फॉक्सवैगन, टाटा कंसल्टेंसी, डॉयचे पोस्ट, यूनाइटेड पार्सल सर्विस, क्रोगर और होम डिपो जैसी कंपनियां शामिल हैं.
Companies ranked by number of employees:
— World of Statistics (@stats_feed) June 6, 2023
1. 🇺🇸 Walmart: 2,300,000
2. 🇺🇸 Amazon: 1,541,000
3. 🇹🇼 Foxconn: 826,608
4. 🇮🇪 Accenture: 738,000
5. 🇩🇪 Volkswagen: 645,868
6. 🇮🇳 Tata Consultancy: 616,171
7. 🇩🇪 Deutsche Post: 583,816
8. 🇺🇸 United Parcel Service: 500,000
9. 🇺🇸 Kroger:…
Amazon दूसरे पायदान पर
इस सूची में दूसरे स्थान पर अमेरिकी ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन है. यहां कुल 1,541,000 (15.41 लाख) कर्मचारी कार्यरत हैं. ताइवान की मल्टी नेशनल इलेक्ट्रॉनिक्स कॉन्ट्रैक्ट निर्माता कंपनी फॉक्सकॉन (Foxconn) ने 826,608 (8.26 लाख) लोगों को रोजगार दिया है. यह लिस्ट में तीसरे स्थान पर है. सॉफ्टवेयर सेक्टर की दिग्गज कंपनी एक्सेंचर (Accenture) इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. एक्सेंचर ने 738,000 (7.38 लाख) लोगों को रोजगार दिया हुआ है.
TCS में 6.16 लाख कर्मियों को रोजगार
सॉफ्टवेयर सेक्टर की दिग्गज कंपनी एक्सेंचर (Accenture) इस लिस्ट में चौथे स्थान पर है. एक्सेंचर ने 738,000 (7.38 लाख) लोगों को रोजगार दिया हुआ है. वर्ल्ड ऑफ स्टेटिस्टिक्स के मुताबिक, जर्मन कार मैन्युफैक्चरिंग कंपनी फॉक्सवैगन इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. कंपनी में 645,868 (6.45 लाख) कर्मचारी कार्यरत हैं. भारत की सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विस (TCS) रोजगार देने के मामले में सूची में छठे स्थान पर है. इस कंपनी में 616,171 (6.16 लाख) कर्मचारी कार्यरत हैं.