Delhi: द्वारका सबसिटी की सोसायटी में लगी भीषण आग, पूरा फ्लैट जलकर खाक, 85 साल के बुजुर्ग जिंदा जले, देखें वीडियो

Digital media News
By -
1 minute read
0

Delhi: द्वारका सबसिटी की सोसायटी में लगी भीषण आग, पूरा फ्लैट जलकर खाक, 85 साल के बुजुर्ग जिंदा जले, देखें वीडियो

दिल्ली के कमला नगर मार्केट में भीषण आग लग गई। यहां एक दुकान में आग लगने की खबर मिली है। सूचना मिलते ही दमकल की 10 गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग को नियंत्रित करने में जुट गईं। दमकल विभाग की सूझबूझ और तुरंत ऐक्शन के कारण आग पर काबू पा लिय गया है। इस आग का एक वीडियो भी सामने आया है। वीडियो में आग बेहद विकराल रूप में दिख रही है।

द्वारका में फ्लैट में आग लगने से बुजुर्ग की मौत
वहीं इससे पहले दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के द्वारका इलाके में कल एक सोसाइटी के एक अपार्टमेंट में आग लगने से 85 साल के व्यक्ति की मौत हो गई। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को बताया कि बीती रात द्वारका सेक्टर-10 में मास अपार्टमेंट की सातवीं मंजिल पर आग लगने की खबर मिली और दमकल की 9 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया और आग पर काबू पा लिया गया।

जवाहरलाल नेहरू भवन में लगी आग
इससे करीब 5 दिन पहले दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू भवन के सर्वर रूम में सोमवार को मामूली आग लग गई। अधिकारियों के मुताबिक, दमकलकर्मियों को सोमवार सुबह 11 बजकर 38 मिनट पर आग लगने की सूचना मिली, जिसके बाद दमकल की 6 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने बताया कि सर्वर रूम इमारत की दूसरी मंजिल पर स्थित है और आग को दोपहर 12 बजकर के आस-पास बुझा दिया गया।

एक टिप्पणी भेजें

0टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें (0)