New Feature: अब व्हाट्सएप पर वीडियो कॉल के दौरान कर सकेंगे स्क्रीन शेयर, जल्द आ रहा हैं ये बेहतरीन फीचर
WhatsApp screen sharing feature Rolled Out: WhatsApp अपने यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स रोल आउट करता रहता है। Meta के मालिकाना हक वाले व्हाट्सऐप ने वीडियो कॉल के दौरान स्क्रीन शेयरिंग फीचर (Screen Sharing Feature) रोल आउट करना शुरू कर दिया है। नए फीचर को फिलहाल बीटा टेस्टर केलिए रोल आउट किया जा रहा है। व्हाट्सऐप ऐंड्रॉयड बीटा वर्जन 2.23.11.19 चला रहे यूजर्स के पास यह फीचर उपलब्ध है।व्हाट्सऐप से जुड़ी जानकारी ट्रैक करने वाले पब्लिकेशन WaBetaInfo की रिपोर्ट के अनुसार, यूजर्स वीडियो कॉल के दौरान सामने वाले यूजर्स (recipients)के साथ स्क्रीन शेयर कर पाएंगे यानी रियल-टाइम कॉन्टेन्ट शेयर करना संभव हो सकेगा। सहमति मिलने के बाद, यूजर्स स्क्रीन शेयर कर पाएंगे। इसके बाद सामने वाले यूजर को स्क्रीन व्यू करने का एक्सेस देना होगा और फिर वे अपनी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो रहे कॉन्टेन्ट को देख सकेंगे। बता दें कि व्हाट्सऐप का यह फीचर Microsoft Teams या Zoom कॉल पर दिखने वाले स्क्रीन शेयरिंग फीचर की तरह ही काम करेगा।
WABetainfo की रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि यूजर्स के पास स्क्रीन शेयरिंग प्रोसेस का पूरा कंट्रोल रहेगा। कॉल के दौरान किसी भी समय यूजर्स आसानी से शेयर किए जा रहे स्क्रीन कॉन्टेन्ट को रेक सकते हैं। व्हाट्सऐप का इरादा यूजर प्राइवेसी को सुनिश्चित करने का भी है।
WhatsApp Screen Share Feature
बता दें कि व्हाट्सऐप का यह फीचर काफी काम का और एक अलग यूजर एक्सपीरियंस दे सकता है। लेकिन स्क्रीन शेयरिंग फीचर की अपनी लिमिट है। स्क्रीन शेयरिंग फीचर हो सकता है कि ऐंड्रॉयड के पुराने वर्जन पर उपलब्ध ना हो। बड़ी ग्रुप कॉल के दौरान भी ययह फंक्शन काम नहीं कर सकता है। इसके अलावा व्हाट्सऐप के पुराने वर्जन को इस्तेमाल कर रहे यूजर्स को भी शेयर किए गए स्क्रीन कॉन्टेन्ट को एक्सेस करने में दिक्कत हो सकती है। ध्यान रहे कि इस फीचर का पूरा फायदा उठाने के लिए यूजर्स अपनी डिवाइस को अपडेट करें और व्हाट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है।
स्क्रीन शेयरिंग फीचर के अलावा, व्हाट्सऐप ने नीचे दिखने वाले नेविगेशन बार लेआउट में भी कुछ बदलाव किए हैं। बीटा यूजर्स को ये बदलाव दिख सकते हैं। नेविगेशन बार में दिखने वाले टैब को रीअरेंज किया गया है और Chats, Calls, Communitied व Status अब एक ए ऑर्डर में दिख रहे हैं।
जैसा कि हमने बताया कि व्हाट्सऐप का नया स्क्रीन शेयरिंग फीचर और रीअरेंज्ड बॉटम नेविगेशन बार फिलहाल बीटा टेस्टर केलिए रोल आउट किया जा रहा है। आने वाले दिनों में आम यूजर्स के लिए भी यह फीचर रोल आउट होने की उम्मीद है।
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ