Punjab Board: पंजाब बोर्ड 10वीं में 650 में 650 नंबर देख हो जाएंगे हैरान, जानिए इन तीनों टॉपर्स के बारे में... Punjab Board: पंजाब बोर्ड 10वीं में तीनों टॉपर लड़कियां: 2 फरीदकोट के एक ही स्कूल की, तीसरी मानसा से, स्टेट टॉपर गगनदीप के 100% नंबर
बेटियों ने चमकाया नाम
गगनदीप कौर 650/650
नवजोत 648/650
हरमनदीप 646/650
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) ने 10वीं बोर्ड का
रिजल्ट जारी कर दिया। कुल रिजल्ट 97.54 फीसदी रहा। सरकारी स्कूलों का पास फीसदी 97.76 प्रतिशत और प्राइवेट स्कूलों का 97 प्रतिशत रहा। फरीदकोट की गगनदीप कौर ने 650 में से 650 अंक यानि 100 फीसदी अंक लेकर टॉप किया है। फरीदकोट की ही नवजोत 648 नंबर लेकर दूसरे नंबर पर रही। जबकि मानसा की हरमनदीप 646 अंक लेकर तीसरे स्थान पर रही।