Ashish Vidyarthi: मशहूर एक्टर आशीष विद्यार्थी ने 60 साल की उम्र में रचाई दूसरी शादी, जानिए कौन हैं आशीष विद्यार्थी...
असम की रूपाली बरुआ से कोलकाता में की कोर्ट मैरिज
नई दिल्ली, एजेंसी। दिग्गज अभिनेता आशीष विद्यार्थी ने गुरुवार को कोलकाता में असम की रूपाली बरुआ के साथ शादी कर ली। आशीष विद्यार्थी की यह दूसरी शादी है। रूपाली गुवाहाटी से हैं और कोलकाता में अपस्केल फैशन स्टोर से जुड़ी हैं। राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता की शादी पहले गुजरे जमाने की अभिनेत्री शकुंतला बरुआ की बेटी राजोशी बरुआ से हुई थी।
सूत्रों ने बताया कि परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में आशीष और रूपाली ने कोर्ट मैरिज की। शादी दो संस्कृतियों का एक आदर्श मिश्रण थी। अभिनेता ने कहा कि मेरे जीवन के इस पड़ाव पर, रूपाली से शादी करना एक असाधारण एहसास है। हमने सुबह कोर्ट मैरिज की, उसके बाद शाम को गेट-टुगेदर हुआ। रूपाली से मुलाकात को लेकर आशीष ने कहा कि ये बड़ी लंबी कहानी है। उन्होंने कहा कि मुलाकात कैसे हुई इसके बारे में वो फिर कभी बाद में बताएंगे। हम कुछ वक्त पहले मिले और रिश्ते को आगे बढ़ाने का फैसला किया। पर हम दोनों ही ये चाहते थे कि शादी में ज्यादा धूम धाम न हो, बस परिवार ही रहे।
आशीष विद्यार्थी से शादी करने के बाद रुपाली बरुआ ने कहा कि वो एक खूबसूरत इंसान हैं। वह एक ऐसे शख्स हैं, जिनके साथ रहना अच्छा लगता है। आशीष जल्द ही रिसेप्शन पार्टी रखेंगे और बाकी रिश्तेदारों और दोस्तों को अपनी खुशी में शामिल करेंगे। आशीष विद्यार्थी बॉलीवुड में अपनी खलनायक की भूमिकाओं के लिए लोकप्रिय हैं। उन्होंने भारतीय सिनेमा में कई फिल्मों में काम किया है। अभिनेता का जन्म 19 जून, 1962 को दिल्ली में हुआ था। द्रोहकाल के लिए इन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार मिला था। विद्यार्थी ने 200 से अधिक फिल्मों में 11 भाषाओं में काम किया है।
200 से ज्यादा फिल्में कर चुके आशीष
आशीष विद्यार्थी की बात करें तो वो 200 से ज्यादा फिल्मो में 11 भाषाओं में काम कर चुके हैं. इन भाषाओं में हिंदी के अलावा तमिल, कन्नड़, मलयालम और अंग्रेजी शामिल है. वहीं फिल्मों की बात करें तो 'बिच्छू', 'जिद्दी', 'अर्जुन पंडित', 'वास्तव', 'बादल' जैसी कई फिल्मों में विलेन का रोल निभाते दिखे.
Source: digital media
एक टिप्पणी भेजें
0टिप्पणियाँ